*🙏धन गुरु नानक देव जी*
*🌹सुनिए, बहुत प्यारा सत्संग*
*🌺आखिर क्या है इस झूठे मानव जीवन का सच*
*🙏अगर सत्संग अच्छा लगे तो वीडियो को Subscribe और Share करना न भुलें जी*
*🇭🇺NEWSTIME REPORTER TV*
नवीं कक्षा में प्रवेश हेतू ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर
धर्मशाला, 01 अक्तूबर:
जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नवमीे कक्षा में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी।
आवेदन करने के लिए पात्रता
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला समिति की वेबसाइट दंअवकंलंण्हवअ व ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।