नवीं कक्षा में प्रवेश हेतू 15 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन

0

खुशखबरी खुशखबरी

PALAMPUR में धमाका

PANKAJ BUILDERS

TILES & ELECTRICALS का

Advt

नवीं कक्षा में प्रवेश हेतू 15 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन
धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नवमीे कक्षा में रिक्त सीटों के लिए 15 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई थी। जिसे किन्ही प्रशासनिक कारण से 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट दंअवकंलंण्हवअ व ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पदध्दअेध्ीवउमचंहम  के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.