सबूतों के बाबजूद अकबरुद्दीन ओवैसी कैसे घूम रहा है खुलेआम

है कलेजा तो कार्रवाई करो... जिहादियों पर... पूरी डीटेल देता हूं 

1

है कलेजा तो कार्रवाई करो… जिहादियों पर… पूरी डीटेल देता हूं 

परमपूज्य स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ पूरे देश के मुसलमान सड़कों पर उतरे और उन्होंने नारे लगाए…. गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा… सिर तन से जुदा । अगर है कलेजे पर बाल…. तो सबके वीडियो आज भी उपलब्ध हैं… इंटरनेट पर… एक एक नारेबाज की पहचान करके पकड़कर डालो जेल के अंदर– पश्चिम बंगाल में जैसे ही ममता चुनाव जीती…. वैसे ही रोहिंग्या… बांग्लादेशी और तमाम मुसलमानों और टीएमसी के वर्कर्स ने अनुसूचित जाति-जनजाति और तमाम हिंदुओं पर हमले किया… अगर है कलेजे में दम… तो गिरफ्तार करो सबको… आज भी सारे वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं… एक एक जिहादी की पहचान करके… उसको डालो सलाखों के अंदर– सावरकर की कब्र खुदेगी एएमयू की छाती पर… ये नारे लगे थे… जिहादियों ने लगाए थे… सब वीडियो मौजूद है… करो इनको गिरफ्तार
– ये अकबररुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो तो काफिरों का सफाया कर देंगे… अगर है कलेजे में दम… तो गिरफ्तार करो इसको… ये अब तक खुल्ला क्यों घूम रहा है ? आजाद क्यों घूम रहा है ?

– एक नहीं… इस तरह की सैकड़ों घटनाएं हैं जहां हिंदुओं की आस्था पर हमले किए जाते हैं… हिंदू मूर्तियों का अपमान करने वाले वीडियो बनाकर वायरल करवाए जाते हैं… लेकिन कहीं किसी पर कभी कोई एक्शन नहीं लिया जाता है…. कभी कोई गिरफ्तारी नहीं की जाती है….

(नोट- मेरे कई मित्र ऐसे हैं जिन्होंने मेरा नंबर 7011795136 को दिलीप नाम से सेव तो कर लिया है लेकिन मिस्ड कॉल नहीं की है… जो मित्र मुझे मिस्ड कॉल भी करेंगे और मेरा नंबर भी सेव करेंगे… यानी ये दोनों काम करेंगे सिर्फ उनको ही मेरे लेख सीधे व्हाट्सएप पर मिल पाएंगे… व्हाट्सएप स्टेटस पर भी आर्टिकल के लिंक होते हैं)

– शाहीनबाग में भारत के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले क्यों आजाद घूम रहे हैं ? कथित किसानों के आंदोलन में भारत के खिलाफ बातें करने वाले… नारेबाजी करने वाले आजाद क्यों हैं ?

-जिन लोगों ने देश के दोनों हाथ काट डाले… पंजाब अलग कर दिया और बंगाल अलग कर दिया… उन लोगों को काटने के नारे लगाना… कतई गलत नहीं है… वो देश को काट डालें तो ठीक और देश को काटने वालों को काटने की बात करना गलत कैसे है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.