ज़िहाद के नाम पर हुई मौतों को कब तक पाकिस्तान आतंकवाद तथा गैर कश्मीरी कह कर छुपाया जाएगा: यति सत्यदेवानन्द सरस्वती महाराज
ज़िहाद के नाम पर हुई मौतों को कब तक पाकिस्तान आतंकवाद तथा गैर कश्मीरी कह कर छुपाया जाएगा: यति सत्यदेवानन्द सरस्वती महाराज

District bureau chief
दौलतपुर चौक: पुरे भारत में सीरियल तरीके से हिन्दुओं की हो रही हत्याओं पर भड़के अखील भारतीय संत परिषद् के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानन्द सरस्वती महराज। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्य में इस्लामिक जिहाद के कारण पश्चिम बंगाल, उतर प्रदेश, कशमीर में कई हिन्दुओं का कत्ल कर दिया गया और हमारे सताधारी और राष्ट्रवादी इसके अलग अलग कारण बता कर सच्चाई छुपा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही हिन्दू प्रजाति लुप्त हो जाएगी और इसके दोषी ये सताधारी और हिंदुत्बबादी संघठन होंगे। जो हिन्दुओं को धोखे में रखकर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकारें हिन्दुओं को अपनी आत्म रक्षा के लिय हथियारों के लाइसेंस बनावा कर दें। ताकि हिन्दू अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा समय आने पर खुद कर सकें।