जिला  कांगड़ा में आज 20615 लोगों को  लगी कोविड वैक्सीन: डीसी

जिला  कांगड़ा में आज 20615 लोगों को  लगी कोविड वैक्सीन: डीसी

0

जिला  कांगड़ा में आज 20615 लोगों को  लगी कोविड वैक्सीन: डीसी

     
INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI
उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आज कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक के 20615 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई इस के लिए जिला में 194 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।
      उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।
    उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

Leave A Reply