पालमपुर की छह पंचायतों में विकास को 1 करोड़ 21 लाख स्वीकृत:: Dr. Nipun Jindal, Deputy Commissioner
पालमपुर की छह पंचायतों में विकास को 1 करोड़ 21 लाख स्वीकृत: डीसी
धर्मशाला में स्थानीय क्षेत्र विकास सीमिति की बैठक आयोजित
धर्मशाला
स्थानीय क्षेत्र विकास समिति द्वारा पालमपुर उपमंडल की छह पंचायतों के लिए एक करोड़ 21 लाख विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने डीसी आफिस के सभागार में स्थानीय क्षेत्र विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में उर्जा परियोजनाओं के निर्माण से प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास निधी का प्रावधान किया गया है जिसके तहत प्रोजेक्ट के संचालकों को स्थानीय क्षेत्र विकास फंड में जमा करवाना होता है तथा संबंधित पंचायतों की डिमांड के मुताबिक एसडीएम की अध्यक्षता में स्थानीय क्षेत्र विकास समिति निर्माण कार्यों का खाका तैयार करती है उसी आधार पर संबंधित पंचायतों के प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय क्षेत्र विकास फंड से धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पालमपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत नाचिर, ग्राम पंचायत थाला, ग्राम पंचायत बडसर, ग्राम पंचायत जिया खास, ग्राम पंचायत डाढ, ग्राम पंचायत चांदपुर में उर्जा परियोजनाओ ंसे प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए एक करोड़ 21 लाख के पारित सेल्फ के आधार पर स्थानीय क्षेत्र विकास निधी के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास समिति द्वारा उपरोक्त पंचायतों में विडियो कांफेसिंग सिस्टम भी विकसित करने का निर्णय लिया है ताकि पंचायतों में ब्लाक स्तर तथा उपमंडल स्तर की बैठकों में विडियो कांफेसिंग के माध्यम से जुड़ने की व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही कांगड़ा हैंपर के बेहतर विपणन के लिए भी पर्यटक स्थलों बीड़ बिलिंग में आधारभूत संरचना के लिए पांच लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास निधी के तहत प्रभावित क्षेत्रों के सेल्फ शीघ्र तैयार कर भेजें जाएं ताकि विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन को भी निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास निधी की बकाया राशि को भी शीघ्र जमा करवाया जाए ताकि धनराशि का विकास कार्यों में उपयोग किया जा सके। इससे पहले एसडीएम पालमपुर अमित गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए परियोजनाओं से प्रभावित पंचायतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीसी गंधर्वा राठौढ, बीडीओ संकल्प कुमार, योजना विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।