*जीवन ठाकुर बना सब का दुलारा सबकी आंखों का तारा*
जीवन ठाकुर जोगिंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र में कोई नया नाम नही है ये वो सक्स है जिसने अपनी कठिन मेहनत और मरिधुभाषी होने की वजह से पूरे क्षेत्र की अवाम का दिल जीता है। इनको पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी सौंपी चाहे बो पंचायत स्तर पर हो या ब्लॉक स्तर पर उसे इन्होने बखूबी निभाया और अपने राज्य और केंद्रीय नेताओं का विश्वास जीता।
कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर बहादुरी का परिचय दिया था हर जरूरत मंद के पास पहुंचकर उसके दुख का एकदम से निवारण करते थे जिसकी चर्चा अभी तक भी पूरे क्षेत्र में होती रहती है ।
अभी हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी जनादेश हासिल हुआ है और पार्टी सता पर काबिज हुई है।
हिमाचल कांग्रेस पार्टी के सचिव जीवन ठाकुर जिनकी मातृभूमि भी जोगिंद्रनगर है, टिकट के प्रमुख दावेदारों में से एक थे और 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार भी रह चुके हैं ।
उस वक्त समीकरण कुछ और थे। जिसकी वजह से जीत नहीं सके। लेकिन इस बार इन्होंने टिकट की परवाह न करते हुए पार्टी के आदेश को माना और अपने मन में एक ही बात ठान ली की मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी के लिए काम करना है और कांग्रेस को सता में लाना है।
एक कर्मठ कार्यकर्ता, स्वच्छ छवि और ईमानदारी जो कि इनकी पहचान है जिसकी वजह से ये पूरे जोगिंद्रनगर क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करते हैं अपनी टीम के साथ पार्टी के प्रचार में जुट गए।
इन्होंने लगभग हर निर्वाचन क्षेत्र में डट कर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और उनकी जीत को सुनिश्चित किया। ये जिस किस भी निर्वाचन क्षेत्र में गए वहां का कांग्रेस उम्मीदवार जीत कर विधानसभा पहुंचा। इनका कद रुतबा और ऊंचा हुआ जिसकी वजह से हाई कमांड तक इनकी चर्चा खूब हो रही है।
खास बात ये है कि सीएम सुक्खू के साथ भी इनके घनिष्ट सम्बन्ध हैं और आशीर्वाद प्राप्त है।
अब देखना ये है की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जीवन ठाकुर को इनकी मेहनत के फल से कैसे नबाजते हैं ये आने बाला समय तय करेगा। जीवन ठाकुर जी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।