जिया संगम को निखारने की फिर एक कोशिश,,,
जिला के इस धार्मिक संगम स्थल को बचाना भी बहुत जरूरी,,
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
जिला कुल्लू की ऐतिहासिक व्यास व पार्वती नदी संगम स्थल जिया को निखारने व राजीव घाट की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भुंतर के समाजसेवी मेघ सिंह कश्यप ने कई बार आवाज उठाई l
यह समाज सेवी संगम को बचाने और इसे श्रृंगारने को लेकर आज भी सक्रिय हैं और उम्मीद लगाए बैठा हैं कि कोई सरकार, प्रशासन या राजनेता इस जिया संगम के लिए जरूर कुछ करेगा l जबकि नेता लोग भी यहां राजीव घाट बनाने की बात करते रहें लेकिन इस योजना की फाइलें सरकारी दफ्तरों में नाजाने कहां धूल फांक रही है l
आज जिया संगम अपनी बदहाली पर आसूं वहा रहा है बता दें जिया संगम स्थल को निखारना बहुत जरूरी है l इस स्थान पर जिला की ऐतिहासिक नदियों का संगम स्थल है और लोगों इस संगम स्थल पर बहुतआस्था है l कभी यह संगम स्थल आकर्षण का केंद्र हुआ करता था l लेकिन अब वीरान बना दिया गया कैसे बना बाढ़ से इतना नुकसान संगम को कैसे हुआ इस पर भी मंथन जरुरी है l जबकि जिला भर के देवी-देवता यहां श्रद्धालुओं संग पवित्र स्नान की डुबकी लगाने आते हैंl
बीस भादो और अन्य धार्मिक तिथियों में लोग दूर- दूर से आ कर श्रद्धा पूर्वक आस्था की डुबकी लगाते है l लेकिन अफसोस आज तक इस पवित्र स्थल की किसी ने सुध नहीं लीl आगे देखते हैं कौन इसके श्रृंगार को आगे आता है,,,,