कुल्लु में बढ़ा ख़तरा : पार्वती में बने टापु से जिया गांव को खतरा, पार्वती नदी में बने टापु को हटाने के टेंडर अवार्ड , कंपनियों को नदी का बहाव बढ़ने से पहले हटाना होगा मालवा,
HIMACHAL’s LEADING JEWELLERY SHOWROOM
Buddha Mal Jewellers, PALAMPUR
पार्वती नदी में बने टापु को हटाने के टेंडर अवार्ड , कंपनियों को नदी का बहाव बढ़ने से पहले हटाना होगा मलवा
पार्वती में बने टापु से जिया गांव को खतरा
भुंतर : मुनीष कौंडल
चीफ़ एडिटर
बरसात में आई बाढ़ से ब्यास व पार्वती नदी में बने टापुओं को हटाने का कार्य कुछ स्थानों में शुरू कर दिया है। नदियों में पानी बढ़ने से पहले ठेकेदारों को कार्य करना होगा। पार्वती नदी में बने टापु को हटाने के टेंडर अवार्ड हो गए हैं। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कंपनियों को पार्वती नदी से मलबा हटाने के टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं ताकि नदी की बदली जलधारा को अपने स्थान पर लाया जा सके और इंसानी जिंदगियों पर बना खतरा टल जाए।
जिया के ग्रामीणों को आशा है कि जिन कंपनियों को काम अवार्ड हुआ है वह पार्वती से शीघ्र मालवा हटाने का कार्य करेगी। नदी का रूख बदलने के कारण बने खतरे से ग्रामीणों को राहत प्रदान होगी । बता दें हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में प्राकृतिक आपदा के चलते जहां हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ । वहीं कुल्लू जिला में भी भारी तबाही के मंजर देखने को मिले। बाढ़ से लोग बेघर हो गए कई जाने चली गई। बाढ़ से ब्यास व पार्वती नदी में मलबा आने से नदियों ने अपना रूख बदल दिया। जिससे कई गांवों व कस्बों को खतरा बन गया है । ऐसे में सरकार द्वारा नदियों की जलधारा को अपने स्थान पर लाने का प्लान तैयार हुआ । सरकार द्वारा जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई कि वैज्ञानिक तौर पर नदी से मलबा हटाया जाए। कुल्लू प्रशासन ने इस पर अपना कार्य शुरू किया और कुछ स्थानों से मलबा हटाने का क्रम जारी है। जिया गांव में ब्यास नदी के पास संगम स्थल व फोरलेन पुल के नीचे पार्वती नदी में बने टापु को हटाने के टेंडर अवार्ड हो चुके हैं। प्रशासन ने पानी का बहाव तेज होने से पहले मलबा हटाने के आदेश ठेकेदारों को दिए हैं। ताकि समय पर मलबे को हटाकर जनता को बाढ़ के खतरे से भय मुक्त किया जा सके। वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि नदियों से मलबा हटा कर पानी के बहाव को अपने स्थान पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है।