अंशकालीन कर्मचारी के पद लिए आवेदन आमंत्रित, 25 जुलाई तक करें आवेदन

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY
पटवार वृत धुंआ देवी में अंशकालीन कर्मचारी के पद लिए आवेदन आमंत्रित
25 जुलाई तक करें आवेदन

मंडी
सदर तहसील के पटवार वृत धुंआ देवी में अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का एक पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक  संबंधित पटवार वृत, राजस्व महाल,ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। एसडीएम सदर रीतिका जिंदल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार इसके लिए 25 जुलाई, 2022 सायं 4 बजे तक उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आवेदन जमा करवा जा सकते हैं।
उन्होंने उम्मीदवारों से आवेदन निर्धारित प्रपत्र या सादे कागज पर स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ जमा करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि  कि अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा पहली जनवरी, 2022 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

मैरिट के आधार पर होगा चयन
उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन मैरिट के आधार पर होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर 85 में से अंक दिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त पिछड़ा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो उसका 1 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी भूमिहीन प्रमाण पत्र यदि हो तो 2 अंक,  तहसीलदार द्वारा जारी  बेरोजगार प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा यदि जारी किया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र हो तो 1 अंक, एनएसएस से कम एक वर्ष, एनसीसी, भारत स्कॉउट एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता मैडल यदि हो तो 1 अंक, बीपीएल परिवार से सम्बन्धित को 2.5 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार विधवा,तलाकशुदा, निराश्रित, एकल महिला का प्रमाण पत्र, जो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया यदि हो तो 1.5 अंक, एकल पुत्री, अनाथ प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तो 1 अंक, सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक दिए जाएंगे।

अजय  सहगल  ( मंडी )

Leave A Reply

Your email address will not be published.