50 लाख से बनेगा जोधामल सरायं में सभागार, 20 लाख जारी शेष राशि का भी शीघ्र होगा प्रावधान, गरीब बेटियों के विवाह के लिए निशुल्क मिलेगी सुविधा

0
50 लाख से बनेगा जोधामल सरायं में सभागार,
20 लाख जारी
शेष राशि का भी शीघ्र होगा प्रावधान, गरीब बेटियों के विवाह के लिए निशुल्क मिलेगी सुविधा
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला वार्ड नम्बर-07 स्थित जोधामल सरायं में 50 लाख रुपये से सभागार बनवाया जायेगा, जिसमें गरीब लोगों की बेटियों के विवाह के लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी। साथ ही पुलिस, सेना सहित अन्य भर्तीयों के लिए आने वाले युवाओं के लिए भी ठहरने की व्यवस्था की जा सकेगी। सभागार के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है, जबकि शेष धनराशि का भी शीघ्र प्रावधान किया जाएगा। सोमवार को निर्माणाधीन भवन का माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने निरीक्षण किया।
विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि क्षेत्र की आम जनता के सहयोग से जोधामल सरायं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से सरायं भवन में दुकानों का निर्माण करवाया गया है, जबकि सरकार से सभागार निर्माण के लिए 20 लाख रुपये धनराशि जारी हो गई है। शेष धनराशि भी शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि सरायं के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों का खासा सहयोग रहा है। इसके लिए स्थानीय लोगों का धन्यवादी हूँ। वहीं जोधामल सरायं समिति अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी सहित समस्त कार्यकारिणी ने सरायं भवन के जीर्णोद्धार के लिए विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि आज दिन तक सरायं भवन के जीर्णोद्धार के लिए धर्मशाला के किसी भी नेता ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। विधायक श्री नैहरिया ने न केवल भवन के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग किया है, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर भवन का कार्य करवा रहे हैं। इसके लिए सरायं की समस्त कार्यकारिणी और क्षेत्र की जनता विधायक जी की धन्यवादी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.