BJP विधायक ने दीं गृह रक्षक जोगिंद्र चौहडिया को मां-बहन की गंदी गालियां, गृह रक्षक स्वयं सेवक कल्याण संघ ने लिया गम्भीरता से, माफ़ी मांगो वरना अंजाम भुगतो

0

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के चंबा दौरे के दौरान एक बीजेपी विधायक द्वारा सेवा पर तैनात गृह रक्षक अवैतनिक पदाधिकारी जोगिंद्र चौहडिया के साथ हुए अभद्र व्यावाहर व बहन की गंदी गाली को प्रदेश के गृह रक्षक स्वयं सेवक कल्याण संघ ने गम्भीरता से लिया है है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव उर्मिला देवी, राज्य कोषाध्यक्ष प्रेम राज शर्मा व राज्य मुख्य सलाहकार रेत राम ने एक संयुक्त व्यान जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि विधायक एक भूतपूर्व सैनिक भी है जिसे सेवा पर तैनात किसी वर्दीधारी के साथ अभद्र व्यावाहर व गाली गलोच करने का मतलब अनुशासनहीनता कहलाता है अच्छी तरह से मालूम है इसके बाबजूद वे सत्ता के नशे में यह सब भूल गए। साथ ही विधायक के द्वारा स्थानीय पत्रकारों को धमकी देना भी गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। अवैतनिक पदाधिकारी जोगिंद्र चौहडिया वर्तमान में गृह रक्षक कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष है ऐसे में उनके साथ हुए अभद्रता को लेकर पूरे प्रदेश में रोष उत्पन्न हो गया है। कल्याण संघ ने जोगिंद्र चौहडिया को बनीखेत से हटाकर ऊना में स्थानांतरित करने पर भी प्रश्नचिन्ह खडा किया है, क्योंकि किसी भी गृह रक्षक स्वयं सेवक को गृह जिला से बाहर किसी आपातकाल में ही भेजा जा सकता है अथवा गृह रक्षक स्वयं सेवक की स्वेच्छा से।

संघ ने सरकार से मांग की है कि विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाएं अन्यथा आनें वाले विधानसभा चुनाव में विपरीत नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.