जयराम ठाकुर जी, नकल के लिये भी अकल चाहिए : S.S. JOGTA, प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश

रीस करनी हो तो पूरी करो

0


हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम पर एक बार पुनः आरोप लगाया है कि जिस प्रकार से वह केजरीवाल जी के बारे में कहते फिरते थे कि वो दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में मुहया करा रहे हैं और धन कहां से आयेगा और कहते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में मुफ्त में सुविधाओं को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके चलते अब खुद ही जयराम सरकार इस तरह की सुविधाओं को आधी-अधूरी, टुकड़ों में और किस्तों में घोषणा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

यदि जय राम ने केजरीवाल की नकल करनी थी तो पूरी तरह से करते और पानी 20 हजार लीटर, बिजली 200 यूनिट्स प्रति माह और महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा करने की भी घोषणा करते।

साथ में दिल्ली की तर्ज पर World Class शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करने की भी घोषणा करते। लेकिन नकल के लिए भी अकल चाहिए। साथ में जयराम जी केजरीवाल के मुरीद बनने का भी प्रयास कर रहे हैं जिसमे वो असफल साबित हुए।

दरअसल बात इस प्रकार से है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले महीने यदि 60 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी और अब बिना सोचे समझे अब 125 मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की, ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी तथा महिलाओं को बसों में आधा किराया किए जाने की भी घोषणा की।
आम आदमी पार्टी का इस कड़ी में यह मानना है पिछले 5 सालों में उन्होंने इस तरह के झूठे प्रलोभन देकर जनता को क्यों प्रताड़ित किया गया।भारतीय जनता पार्टी का इस प्रकार ये कैसा एजेंडा है जो हर राज्य में अलग अलग चलता है। जबकि हिंदुस्तान में भाजपा 18 राज्यों में शासन कर रही है तो फिर आधी अधूरी किस्तों वाली सुविधाओं की घोषणा बाकी राज्यों में क्यों नही हो रही है।क्या भाजपा हाई कमांड/संगठन इसका तुरंत स्पष्टीकरण देने की कृपा करे।अन्यथा इस तरह का झूठा और जनता को गुमराह करने वाला माजरा प्रदेश की जनता कब तक इस प्रकार देखती और सुनती रहेगी। यो एक सोचने वाली बात है।जब कि दूसरी ओर केजरीवाल जी ने दिल्ली मॉडल को अपनाया और साथापित भी किया और दिल्ली की जनता को उक्त तमाम सुविधाएं पिछले कई सालों से मुहया करवाई जा रही है।

दिल्ली में केजरीवाल मॉडल लोगों ने सर आंखों पर लिया और तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली में भारी बहुमत से सत्तासीन किया। दूसरी ओर देश की जनता को यह मालूम हो गया है कि जिस तरह से मोदी ने 2014 में गुजरात के झूठे मॉडल के नाम से हिंदुस्तान की जनता को गुमराह किया और झूठे आश्वासन देकर के जनता से वोट बटोरने का सफल प्रयास किया।जब कि आलम ये है कि गुजरात मॉडल आज कहां है। यो देखते ही बनता है जबकि दिल्ली में केजरीवाल का मॉडल पूरी तरह से स्थापित हो गया है और उसी कड़ी में पंजाब में भी वहां की जनता ने भी केजरीवाल मॉडल को स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ अपनाया है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि हाल ही में ही मान जी की चंद दिनों की सरकार ने अपने किए हुए वादों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया।जैसे कि पंजाब सरकार ने अपने विधायकों को एक विधायक एक पेंशन देने का ऐलान कर दिया।
इसके बाद आज पंजाब की जनता को वहां की सरका ने किए हुए वादे के अनुसार बिजली 300 यूनिट मुफ्त करने का भी ऐलान कर दिया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उसी कड़ी में यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
आने वाले दिनों में किए गए वादों के ऊपर पंजाब सरकार काम कर रही है।

उसके विपरीत भाजपा ने उत्तराखंड राज्य में जिस तरह से चुनाव के दौरान बिजली जैसी अन्य सुविधाओं को फ्री में देने का आश्वासन दिया था।लेकिन अभी तक वह वादे कहां है और क्यों उनकी घोषणा नहीं की जा रही है। इससे लगता है कि भाजपा का एजेंडा हर राज्य में अलग अलग है कहते कुछ है और करते कुछ है।
शिमला से जारी एक प्रेस बयान में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस पर जिन सुविधाओं की घोषणा किस्तों में की है वो मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के समान एक असफल प्रयास है। वही राज्य स्तरीय दिवस के ऊपर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए की किस्त देने का भी बनता था।

बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए भी कोई घोषणाएं नही हुई। आउटसोर्स कर्मचारियों, करुणामूलक आधार वाले कर्मचारियों तथा ओपीएस की बहाली करने का की भी कोई घोषणा नही हुई ।

महंगाई को कम करने जैसी कई घोषणाएं होनी वांछित थी लेकिन अफसोस ऐसा कुछ न हो पाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार जनता से संबंधित उन तमाम ज्वलंत समस्याओं को लेकर के बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और जो कुछ भी घोषणा हो रही हैं वह सिर्फ आम आदमी पार्टी के डर के मारे और केजरीवाल की मंडी और अब कांगड़ा की महा रैली को देखते हुए भाजपा खोफ जदा है।

आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बननी निश्चित है।जिसके डर के मारे प्रदेश भाजपा सरकार भ्रामक बयानबाजी करने में माहिर है और किस तरह से जनता को गुमराह करना है उसका पार्टी भारतीय जनता पार्टी अच्छा खासा ज्ञान रखती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 5 साल होने पर भी जनता से किए हुए वादे जस के तस पड़े है। उन को दरकिनार करते हुए भाजपा सरकार इधर-उधर की लोक लुभावनी और आधी अधूरी घोषणाएं करने में मशगूल है। जबकि प्रदेश की जनता के ऊपर 65000 करोड से भी ज्यादा का कर्जा है और प्रदेश का कुल बजट 52000 करोड के आस पास है।

इससे जगजाहिर है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति के खस्ता होने के चलते प्रदेश में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ताकि फिजूलखर्ची से भी बचा जाये।

जब तक यहां चुनाव नही हो जाते तब तक यहां एक प्रशासक को नियुक्त किया जाए ताकि यहां की अर्थव्यवस्था को काफी हद तक सुधारा जा सके और प्रदेश की जनता को संपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जा सके जिसका कि प्रदेश की जनता को लंबे समय से इंतजार है।

मामला चाहे बेरोजगारी से निपटने का हो कर्मचारियों और पेंशनरों के 6 साल से देह पे स्केल का हो, महंगाई को कम करने वाली बात हो या सीमेंट के दाम कम करने वाली बात हो,चाहे शिक्षा स्वास्थ्य और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से निपटने का काम हो और ओपीएस को बहाल करने वाली बात हो चाहे आउटसोर्सड और करुणामूलक आधार पर रोजगार देने की बात हो पुलिस विभाग के कर्मचारियों की 8 साल वाले पे बैंड का सवाल हो इत्यादि तमाम बातों का निराकरण आज के संदर्भ में पूर्व करने का जो संकल्प लिया गया था वो कुछ नही हुआ जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार दोषी है जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी जहां तक उक्त सुविधाओं को पूर्ण करने की बात है प्रदेश आम आदमी पार्टी इसके ऊपर काम कर रही है।

प्रदेश की जनता से अबकी बार करबत प्रार्थना है कि वह आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में अपने सहयोग करे ताकि दिल्ली मॉडल के साथ-साथ प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को उसमें अंकित करके एक स्वच्छ घोषणा पत्र बना कर उसे जनता के बीच में रखा जायेगा।

(एसएस जोगटा),
प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.