कोरोना महामारी के खात्मे हेतु श्री हनुमान चालीसा के 1008 पाठ करने का संकल्प लिया पीठाधीश्वर महंत श्री गिरी जी महाराज ने
कोरोना महामारी के खात्मे हेतु श्री हनुमान चालीसा के 1008 पाठ करने का संकल्प लिया पीठाधीश्वर महंत श्री गिरी जी महाराज ने
कोरोना महामारी के खात्मे हेतु श्री हनुमान चालीसा के 1008 पाठ करने का संकल्प लिया पीठाधीश्वर महंत श्री गिरी जी महाराज ने
INDIA REPORTER TODAY
BAIJNATH : JOHNY KHAN
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सिद्ध शक्तिपीठ कलोई माता बगलामुखी मंदिर में करोना महामारी की शांति हेतु मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री गिरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री हनुमान चालीसा के 1008 पाठ को करने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि करोना नियमों का पालन अत्यंत जरूरी है अतः शीघ्र ऑनलाइन द्वारा और फेसबुक लाइव से आम श्रद्धालुओं को पाठ सुनाएंगे उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु भक्त जहां भी होगा वह वहां बैठकर ही श्री हनुमान चालीसा को सुन पाएगा महंत श्री बताते हैं कि 1008 पाठ पूरे होने पर वह दशांश हवन करेंगे जिससे कि वातावरण में शुद्धता बनी रहेगी उन्होंने कहा कि श्री हनुमान संकट मोचन है उनकी अपार कृपा से पाठ पूरा होते ही सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के साथ-साथ वातावरण की शुद्धता बनी रहेगी वहीं इस महामारी संक्रमित जनता जनार्दन की सेहत में सुधार आएगा इस आपदा की घड़ी में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम ज्यादा से ज्यादा खुद को अपनी अपनी जगह पर सर्वशक्ति प्रभु की शरण में जाएं और आदर भाव से इस महामारी को शांति हेतु प्रार्थना करें कम से कम प्रत्येक व्यक्ति भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को देश के प्रति समझ कर इस दिनचर्या को अपनाता है तो बालाजी आराध्य देवी की कृपा से सब लोगों को निजात मिलेगी और आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव भी कम होगाI
Word’s First NLP & ML Based Email, Voice & Video Marketing Autoresponder Thats Boost Email Delivery, Click & Open Rates Instantly https://ext-opp.com/VidMailsAI
Word’s First NLP & ML Based Email, Voice & Video Marketing Autoresponder Thats Boost Email Delivery, Click & Open Rates Instantly https://ext-opp.com/VidMailsAI