जर्नलिस्ट देशराज बंटा ने देखा जीवन का 86वां सावन

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने पत्रकार देशराज बबीता जी ने आज अपना सीमा जन्म दिवस धूमधाम से मनाय स्वर्णिम अवसर पर उनके रिश्तेदारों मित्रों को प्रिय जनों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।

सभी ने यही दुआ की कि श्री देशराज बंटा जी की दीर्घायु हो और वह सदा स्वस्थ रहें और अपने आशीर्वाद का हाथ हमेशा हमारे सिर पर बनाए रखें।

बंटा जी ने प्रदेश के पत्रकार वर्ग पर जो उपकार किये हैं वे उनका कर्ज़ कभी उतार नहीं सकते। उन्होनें सरकार पर दवाब बना कर पत्रकारों के हित में ऐसी मांगें मनवाईं जिनका लाभ आज भी पत्रकार उठा रहे हैं।

श्री देसराज बंटा समाज सेवा में अत्यधिक समय बिताते हैं और शाही ज़िंदगी जी रहे हैं।  पत्रकार समाज में उन्हें प्रदेशभर में एक खास मुकाम हासिल है।

पत्रकारिता के पितामह बंटा जी आज बहुत प्रसन्नचित और ऊर्जावान दिखाई दे रहे थे।

Leave A Reply