सूद सभा पालमपुर ने मनाया दूसरा वार्षिक सम्मेलन
समाजसेवा में बेहतर कार्य करने वालों को दिया सम्मान
#Himachal Pradesh में पत्रकारोता के क्षेत्र को विशेष पहचान दिलाने वाले, पत्रकारिता के भीष्म पितामह श्री देसराज बंटा को पत्रकारिता में उनकी 65 वर्ष की सराहनीय सेवाओं हेतु सूद सभा पालमपुर ने उन्हें एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया।
इस शुभ अवसर पर 88 वर्षीय श्री देसराज बंटा जी की अभूतपूर्व सेवाओं का गुणगान करते हुए सूद सभा पालमपुर के प्रेज़िडेंट व अग्रणी समाजसेवी श्री बी.के. सूद ने श्री बंटा को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सजग प्रहरी बताते हुए उनकी प्रसन्नता के पल बांधे तथा कहा कि पत्रकारिता के इतिहास में श्री देसराज बंटा जी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है और रहेगा। उनके उपकारों को पत्रकारिता जगत कभी भुला नहीं सकता।
इसके अतिरिक्त इस सम्मान समारोह में 96 वर्षीय हरकिशन गोयल को भी सम्मानित किया फाय क्योंकि व्यापार जगत में उन्होंने अपनी विशेष छाप छोड़ते हुए गोयल बुक डिपो नामक व्यापारिक संस्थान की नींव रखकर व उसे सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा कर खासी उपलब्धि अर्जित की।
बताते चलें कि सूद सभा पालमपुर ने रोटरी भवन पालमपुर में दूसरा वार्षिक सूद परिवार मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया था।
इस समारोह में सूद सभा पालमपुर की ओर से सूद बिरादरी के, 80 वर्ष आयुवर्ग व उम्रदराज, लगभग 18 लोगों को भी सम्मानित किया तथा उनकी समाज के प्रति सेवाओं को याद किया गया।
समारोह शुरू करने से पहले सभागार में रामायण सुंदर कांड का पाठ किया गया और पाठ के पश्चात हवन के आयोजन में सभी लोगों ने पूर्णाहुति डाली। इस समारोह में हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल को उनकी अनुस्पतिथि में उनकी समाज के प्रति सेवाओं को याद किया गया। समारोह में वयोवृद्ध सुप्रसिद्ध व्यापारी (96 वर्षीय) एचकेएस गोयल, वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा, रोटरी क्लब के चेयरमैन केजी बुटेल, प्रसिद्ध समाजसेवक व चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ राम सूद, रविंदर सूद, अरुणेश भागड़ा, दीना नाथ सूद, जोगिंदरा सूद, चंचला सूद, कुशला बाघला, राज सूद, नवीन सूद, बृजला सूद,आदि शामिल रहे।
सूद सभा अध्यक्ष बीके सूद ने इन लोगों की सेवाओं और समाज के प्रति समर्पण तथा सेवा को याद किया गया और स्मृति चिन्ह शाल टोपी देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में सूद सभा धर्मशाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सूद तथा प्रेम सूद को भी सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया कि पालमपुर में सूद भवन बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश जारी है तथा जमीन के मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सभा के मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र सूद ने बताया कि सभा को बने हुए अभी दो साल हुए हैं तब से लेकर आज तक सभा निरंतर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी।
उन्होंने बताया कि रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन आई हॉस्पिटल में बिरादरी के जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवम् ऑपरेशन का खर्च माफ करने का आश्वासन दिया है जिसका खर्चा संभवता केजी बुटेल स्वयं वहन करेंगे। यह एक यादगार कार्यक्रम रहा जिसके किये अध्यक्ष श्री बीके सूद व उनकी कर्मठ टीम बधाई की पात्र है।