पत्रकारों को 50 फीसदी छूट का फैसला स्वागत योग्य: धनेश गौतम नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने

0

निगम के होटलों में पत्रकारों को 50 फीसदी छूट का फैसला स्वागत योग्य: धनेश गौतम नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने

Munish Kundal

Chief Editor

MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली के फैसले निगम के होटलों में 50 फीसदी छूट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार के किसी अध्यक्ष ने पत्रकारों की मांग पर गौर किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की बहुत समय से यह मांग थी कि निगम के होटलों में छूट में प्रतिशतता बढ़ाई जाए। क्योंकि सरकार द्वारा जो छूट दी जा रही थी उसी रेट में अन्य होटल उपलब्ध रहते थे जिससे पत्रकारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। धनेश गौतम ने कहा कि पहले निगम के होटलों में ठहरने पर 30 फीसदी की छूट थी और अब 20 प्रतिशत बढ़ कर यह 50 फीसदी हो गई है। इससे जहां पत्रकारों को सुविधा मिलेगी वहीं सरकार को भी इसका फायदा होगा। जबकि खाने पर 25 फीसदी की छूट थी इसमें अब 5 फीसदी की बढ़ोतरी होकर यह छूट 30 फीसदी हो गई है। उन्होंने निगम के अध्यक्ष आरएस बाली का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है और उम्मीद की है कि सरकार इसी तरह पत्रकारों की अन्य मांगों पर भी गौर करेगी। गौर रहे कि आरएस बाली ने सूबे के पत्रकारों,सैनिकों व पूर्व सैनिकों को निगम के होटलों में ठहरने पर 50 फीसदी व खाने पर 30 फीसदी की छूट का एलान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.