विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कोविड को लेकर लोगों को किया जागरूक

विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कोविड को लेकर लोगों को किया जागरूक

0

विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कोविड को लेकर लोगों को किया जागरूक

धर्मशाला

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण सीनियर जज अमित मंडयाल ने बताया कि ग्राम पंचायत त्यारा, बडियारा, बड़ी, बस स्टाप सनौरा चौक, बस स्टाप गगल, सीएचसी त्यारा, पीएचसी इच्छी तथा कांगड़ा मंदिर में लोगों को कोविड से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसमें सामाजिक दूरी, मास्क के उपयोग, हाथों को सेनेटाइज करने बारे जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण तथा टेस्टिंग अत्यंत जरूरी है सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए जबकि कोरोना जैसे लक्षण होने पर लोगों को तुरंत कोविड टेस्ट नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में करवाना चाहिए इससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, मैकलोडगंज, नड्डी, भागसूनाग तथा मैकेलोडगंज के कुछ होटल में जाकर भी विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.