दुखद : 85 वर्षीय के.जी. बुटेल, नॉमिनेटेड चेयरमैन रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा को जल्द किया जा सकता है पदच्युत.

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

CHIEF MINISTER RELIEF FUND.. FULL PAGE ADVT. R.O. No. 1220/2022-2023 (Display)
Advt
के.जी. बुटेल, नॉमिनेटेड चेयरमैन रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा का स्वास्थ्य बार-बार बिगड़ने से उनके शुभचिंतकों के माथे पर चिंता की शिकन साफ देखी जा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि जबसे अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी डॉ शिव कुमार जी का असामयिक निधन हो जाने के परिणामस्वरूप कई युवा रोटेरियन जोकि डॉ शिव के अनुयायी थे, चेयरमैन बनने की काबिलियत रखते थे लेकिन उम्र दराज़ कृष्ण गोपाल बुटेल और उनके कुछ बुज़ुर्ग साथियों के गिड़गिड़ाने पर बिना चुनाव करवाए ही बुटेल को PREF का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया था जोकि शुरू से ही डॉ शिव जी के साथ जुड़े थे लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से फाउंडेशन की मीटिंगों में भी कभी कभार ही नज़र आते थे।
चाय के छोटे से व्यापारी व दूध, आलू और मशरूम आदि पालमपुर बाज़ार में बेच कर गुज़र-बसर। करने वाले केजी बुटेल का स्वास्थ्य चेयरमैन की कुर्सी संभालते ही बिगड़ना शुरु हो गया था। अभी वह सुकून से डॉक्टर शिव की कुर्सी को निहार भी नहीं पाए थे कि उन्हें तत्काल मेजर आपरेशन के लिए भर्ती करवा दिया गया। उसके बाद गंभीर हालत में कई माह हॉस्पिटल में गुज़ारने के बाद जैसे ही उन्हें छुट्टी मिली तो कुछ समय बाद फिर उन्हें नाज़ुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें पुनर्जन्म मिला। लेकिन अब उम्र बढ़ने के साथ साथ उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ता जा रहा है जिसका सीधा असर हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर देखा जा सकता है क्योंकि सालाना बजट की जो अति महत्वपूर्ण बैठक अप्रैल महीने में हुआ करती थी आज तक नहीं हो पाई है अस्पताल के कोई जरूरी काम लटकते जा रहे हैं जिसका विपरीत प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा हैं।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अस्पताल की गवर्निंग बॉडी की बागडोर किसी युवा, स्वस्थ व कर्मठ हाथों में जा सकती है ताकि डॉ शिव ने जनसेवा का जो बीड़ा अपने कंधों पर उठाया था, उसे अनंतकाल तक अनवरत रूप से चलाया जा सके। साथ। ही, जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें मूर्त रूप दिया जा सके।
विश्वास सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बहुत जल्द इस विषय में अस्पताल के पुराने सीनियर लोगों की आवश्यक बैठक बुलाई जा सकती है ताकि उचित समय रहते आवश्यक क़दम उठाए जा सकें। फिलहाल तो सभी बुटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की बाट जोह रहे हैंताकि उनके रहते रहत्ते अस्पताल की कमान सुरक्षित हाथों में सौंपी जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.