


Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
पालमपुर का मान सम्मान, स्वर्गीय डॉ. वीके सूद की धर्मपत्नी केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्रीमती कमलेश सूद जो कि एक प्रख्यात लेखिका हैं, ने पालमपुर का गौरव बढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी ।
श्रीमती कमलेश सूद किसी पहचान की मोहताज नहीं। उनकी महानता का व्याख्यान करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है ।
उनकी सेवाओं के बल पर उन्हें अब एक और साहित्य सम्मान मिला है जिसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई।