श्री अयोध्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में लगभग 300 प्रतिष्ठित कवियों ने किया भगवान श्रीराम का गुणगान : कमलेश सूद
प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखिका एवम कवयित्री, पालमपुर श्रीमती कमलेश सूद से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि श्री अयोध्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में लगभग 300 प्रतिष्ठित कवियों ने शिरकत की।
श्रीमती सूद के बताया कि उक्त कवि सम्मेलन शाम को सरयू नदी के तट पर हुआ और यादगार बन गया।
इस सम्मेलन में समूचे भारतवर्ष ही नहीं विदेशों से भी कवियों ने कविताएं पढ़ीं। कविता का मुख्य विषय ‘श्री राम” जी था।
इस कवि सम्मेलन की सबसे अनूठी बात यह थी कि इसमें विदेशों के कवियों ने भी भगवान श्रीराम के चरित्र को अत्यंत सुंदर शब्दों व वाक्यांशों में पिरो कर सबको विस्मृत कर इतिगास रच डाला। सभी को विहंगम श्रीराम मंदिर के दर्शन भी करवाए गए।