यह जानकारी खुद सरवीण चौधरी ने फेसबुक (Facebook) के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि मैंने व मेरे परिवार ने कोविड (Covid) महामारी के सामान्य लक्षण होने के कारण अपने टेस्ट करवाए, जिसमें हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि हमारी सेहत बिल्कुल सामान्य है। फिर भी हमने अपने आप को घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। मेरी सभी लोगों से यह विनती है कि जो भी लोग मेरे या मेरे परिवार के संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें ओर कोविड महामारी के नियमों का पालन करें। वहीं, हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 805 केस आए हैं। वहीं, 1,445 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 27 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गई है। हमीरपुर व सोलन में पांच-पांच, कांगड़ा, शिमला में चार-चार, मंडी, ऊना में तीन-तीन, सिरमौर में दो व किन्नौर में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 79.39 फीसदी रह गया है। कोरोना डेथ रेट 1.50 फीसदी है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1156524634774028&id=100012495066553