डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब अस्पताल की 4मंजिला इमारत के ग्राऊंड स्टोर में रखे एक वैंटीलेटर के मॉनीटर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड कांगड़ा के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उस समय वहां बहुत धुआं फैल चुका था, जिससे अंदर जाने में दिक्कत आ रही थी। बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने अंदर घुस कर आग को काबू पाने की कोशिश की।
इस दौरान धुएं में काम आने वाली मशीन का प्रयोग करके आगे बढ़े तो वहां जाकर देखा कि एक वैंटीलेटर के मॉनीटर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया। कमरे में गद्दे व ऑक्सीजन के सिलैंडर सहित अन्य सामान भी पड़ा था। फायर ब्रिगेड के वक्त रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया।