16अगस्त को शिक्षण संस्थानों में फिर छुट्टी, मौसम विभाग के संकेत के हिसाब से क्यों नहीं लिए जा रहे छुट्टी करने के निर्णय, विद्यार्थियों व अभिभावकों में अनिश्चितता का माहौल

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

कांगड़ा जिले में 16अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन ने लगातार जारी बारिश के चलते लिया निर्णय*

धर्मशाला15अगस्त । कांगड़ा जिले के सभी शिक्षण संस्थान 16अगस्त बुधवारको बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त डॉक्टर निपुण जिंदल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में लगातार जारी बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 16 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। उपायुक्त ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है ।
आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। इसे देखते हुए बुधवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।

वहीं,उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।

इस रीशेड्यूलिंग माहौल को देखते हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में अनिश्चितता का माहौल है ।
बार-बार एक-एक छुट्टी देने से सभी का शेड्यूल बिगड़ रहा है ।
लोगों का यह मानना है कि अब जबकि मौसम विभाग इतनी सशक्त सूचनाएं और संकेत देता है मौसम के बारे में तो क्यों नहीं मौसम विभाग के निर्देशों के हिसाब से एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस बंद रखने के निर्देश जारी किए जाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.