निहाल कराटे स्कूल कुल्लू के प्रेरणा स्त्रोत एवं संस्थापक स्व. सेंसाई निहालचंद की 8वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
निहाल कराटे स्कूल कुल्लू के प्रेरणा स्त्रोत एवं संस्थापक स्व. सेंसाई निहालचंद की 8वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
कुल्लू l निहाल कराटे स्कूल कुल्लू के प्रेरणा स्त्रोत एवं संस्थापक स्व. सेंसाई निहालचंद की 8वीं पुण्यतिथि पर निहाल कराटे स्कूल के अध्यक्ष निहाल ठाकुर व उनकी टीम ने स्वर्गीय निहालचद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और इस उपलक्ष्य में कुल्लू अस्पताल में लगभग 200 से अधिक मरीजों को व उनके साथ तीमारदार लोगों को खाने के साथ साथ दूध व फल बांटे ।
निहाल कराटे स्कूल के अध्यक्ष निहाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि निहाल कराटे स्कूल 1995 से लेकर बच्चों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देता आ रहा है जिसमें आजतक लगभग 60,000 से अधिक छात्र और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सेंसाई निहालचद की अकस्मात 2014 में सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद भी निहाल कराटे स्कूल उनके नक्शे कदमों पर चलकर बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देता आ रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज उनकी आठवीं पूर्ण तिथि है जिसे निहाल कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर मनाया उन्होंने कहा कि निहाल कराटे स्कूल आज भी 350 बच्चों को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण दे रहा है । इस मौके पर सर्वजीत सिंह ,रोशन महानामा, सुनील कुमार, विनय कुमार, ईश्वरदास, सनिध्य, गोमत राम, गौरव सिंह और रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे l