पालमपुर में हुआ करदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन
विजय सूद
पालमपुर के कृषि विभाग के सभागार में सीएम सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में से एक करदाता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत के उपलक्ष्य पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला कांगड़ा द्वारा इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप आयुक्त आबकारी ब कराधान विभाग जिला कांगड़ा श्री प्रदीप शर्मा द्वारा की गई।व्यापारी वर्ग ने व्यापार क्षेत्र में आ रही बहुत सारी समस्याओं को जिससे व्यापारी वर्ग अवगत नही था जानकारी नहीं थी उप आयुक्त महोदय ने अपने संवाद में कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और करदाताओं को कर के प्रति जागरूप भी किया।
एक और बात का भी उन्होंने जिक्र किया कि करदाता अगर फिर भी संतुष्ट नहीं होता है तो बो अपनी शिकायत सीएम संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर दर्ज करवा सकता है या फिर वेबसाइट पोर्टल पर अपने सुझाव दर्ज करवा सकता है।सहायक आयुक्त डा. O.P. yadav ने भी करदाताओं से सीधा संवाद किया।इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री जोध सिंह , सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी श्री पुष्पक ठाकुर और अमित गुलेरिया जी विशेष तौर पर उपलब्ध रहे। पालमपुर के व्यापारी वर्ग में व्यापार मंडल के प्रधान सुरिंदर सूद होटल कारोबारी और बहुत सारे करदाताओं ने इस अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। अंत में अधिकारियों द्वारा करदाताओं को एक सुंदर संदेश भी दिया गया कि हमारा विभाग हर वक्त आपकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहता है कोई भी समस्या है हमसे सीधा संवाद कीजिए। “हमसे नजदीकियां बढ़ाइए दूरियां नही।”