करुणामूलक परिवारों के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट करें हिमाचल सरकार !*

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH ARLA
BMH
Dh
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt
Budhamal castles Chimbalhaar, Palampur
Amarprem
Prem, KING OF FLEX PRINTING AWARD WINNER in H.P.
Amarprem

*करुणामूलक परिवारों के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट करें हिमाचल सरकार !*

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

करुणामूलक के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा हिमाचल प्रदेश के समस्त करुणामूलक परिवारों के साथ राज्य स्तरीय गूगल मीट का आयोजन किया गया ! जिसमें इसमें प्रदेश भर के सैकड़ो परिवारों ने भाग लिया मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी गगन कुमार मुख्य सलाहकार शशिपाल आईटी सेल गुलशन कुमार ब समस्त जिलों के प्रधान उप प्रधान मौजूद रहे !

गूगल मीट के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के समस्त परिवारों ने करुणा मूलक नौकरी संबंधित अपने विचार रखें ! यह परिवार 20 से 25 सालों से अपने माता या पिता के जाने के पश्चात नौकरी की मांग सरकार से करते आये हैं सैकड़ो बार अपनी मांग राजधानी शिमला से लेकर प्रदेश के हर एक कोने से में उठाते आए हैं !


जिसमें इनका कहना है कि सरकार बिना किसी शर्त से इन्हें एकमुशत करुणामुल्क नौकरी दे !

क्योंकि इन परिवारों ने अपने परिवार का सदस्य सरकार की सेवाकाल के दौरान खोया है !

करुणामूलक परिवारों द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया इन चुनाबो से पहले अपनी स्थिति स्पष्ट करें की भविष्य में सरकार इन परिवारों के लिए क्या कदम उठाने जा रही है करुणामूलक परिवारों के लिए सरकार क्या करेगी ! क्या बिना किसी शर्त से इन परिवारों को वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर नियुक्तियां दी जायेगी!

मुख्य मांगें:-

1) आगामी कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए जिसमें 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए जिसमें एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को हटाया जाए |
2) वित विभाग के द्वारा रेजेक्टेड केसों को कंसिडेर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए| और रेजेक्टेड केसों को दोवारा कंसिडेर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए |
3) जिन विभागों बोडो निगमो और यूनिवर्सिटी में खाली पोस्टें नही है उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नोकरियाँ दी जाए |
4) क्लास-C व क्लास-D में कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए !
5) योग्यता के अनुसार क्लास-c व क्लास-D के सभी श्रेणियों (Technical+ non Techanical) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए ताकि एक पद पर बोझ न पड़े बि
उपरोक्त मांगों के सन्द्रभ में कैबिनेट में मोहर लगाई जाए|

प्रदेशाध्यक्ष् – अजय कुमार (करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश)

Leave A Reply

Your email address will not be published.