*करुणामूलक संघ राज्य कार्यकारिणी ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद !!!*
करुणा मूलक संघ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार व मीडिया प्रभारी गगन कुमार की अध्यक्षता में 24 जुलाई बुधवार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिह सुक्खु से शिमला सचिवालय में हिमाचल प्रदेश के समस्त करुणामूलक परिवारों सहित मिले ! इसके उपरांत मुख्यमंत्री करुणा मूलक संघ के पदाधिकारी को आश्वासन दिया गया था कि 25 जुलाई की कैबिनेट में करुणा मूलक परिवारों के लिए एक सब कमेटी का गठन किया जाएगा ! जिसमें करणामूलक परिवारों के लिए बीच की रास्ता ब समस्त परिवारों को विधानसभा इलेक्शन के समय किए गए बादे को सरकार पूरा करेगी!! जिसमें समस्त राज्य कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया !
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द कमेटी में करुणामुल्क संघ राज्य कार्यकारिणी को वार्ता के लिए बुलाए और करुणामूलक आधार पर बनी पॉलिसी मैं कुछ अडगे हैं उन पर विचार विमर्श और अपने सुझाव रख सके ! राज्य कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री जी से यह भी मांग रखी है कि जिस प्रकार सरकार द्वारा शुरू कि 8 महीने की सारी नोटिफिकेशन को रद्द किया गया उसमें रिजेक्ट केसो की नोटिफिकेशन भी आती है उसको भी रद्द किया जाए जो की पूर्व सरकार द्वारा इन परिवारों के लिए एक तुगलकी फरमान जारी किया गया था !!