पालमपुर में 23 जुलाई को करुणामूलक संघ करने जा रहा ज़बरदस्त धमाका, सरकार की गलत नीतियों को ठहराया दोषी

*करुणामूलक संघ 23 जुलाई को पालमपुर में करने जा रहा है महा आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन*

0

ALPHA ACADEMY

*करुणामूलक संघ 23 जुलाई को पालमपुर में करने जा रहा है महा आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन*

*करुणामूलक संघ 23 जुलाई को पालमपुर में महा आक्रोश रैली के माध्यम से गरजने वाला है* !क्योंकि करुणामूलक संघ *जिला शिमला में 357 दिन से राजधानी शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा है* इतना लम्बा समय होने के बावजूद सरकार के अडियल रवैये को देखकर करुणा मूलक आश्रितों में काफी रोष है और करुणामूलक संघ 23 जुलाई शनिवार को पालमपुर में महा आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रहा है !

सरकार के गलत नीतियों को अब जन आंदोलन के जरिये संघ जनता के समक्ष उठाने के लिए तैयार हो चुका है और रैली के माध्यम से संघ बताएगा कि सरकार करुणामूलक आश्रितों को पिछले एक साल से नजरंदाज कर रही है !

हालांकि करुणामूलक आश्रितों के द्वारा विधानसभा उपचुनाव में 4-0 की हार से सरकार को सबक मिल चुका है लेकिन अभी भी सरकार के पास समय है !
*अगर सरकार जल्द फैसला नही लेती है तो करुणामूलक परिवार सड़क पर उतरने के लिए तैयार हो चुके है जिसकी पहली झलक पालमपूर् में सरकार को देखने को मिल जायेगी*
बता दें कि ये यह रैली *होली कला मंच से ठीक 11 बजे आरंभ होगी व पुलिस स्टेशन पालमपुर व सिविल हॉस्पिटल से होकर एसडीम कार्यालय पालमपुर तक जाएगी व एसडीम कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा जो 3 बजे तक चलेगा*

प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि *सरकार जब तक क्लास-सी व अन्य मांगों को लेकर कोई फैसला नहीँ लेती है तो हर जिले से सरकार के खिलाफ करुणामूलक संघ हल्लाबोल करेगा और इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को आने बाले विधान सभा चुनावों में भूकतना पड़ सकता है और यह भी कहा कि अगर सरकार आगामी कैबिनेट में इन सब मांगों को लेकर मोहर लगाती है तो धन्यवाद यात्रा से फैसले का स्वागत किया जायेगा*
प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रितों से भी निवेदन किया कि पूरे प्रदेश भर के आश्रित इस रैली में पहुंचे और अपने हकों की लड़ाई में करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश का साथ दें

*मुख्य मांगे :-*

1) समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों ब यूनिवर्सिटी में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग मे छूठ देकर को जो *7/03/2019* की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
2) क्लास -डी में जीतने भी मामले विभागों, बोर्डों और निगमों के पेंडिंग वित विभाग के पास फंसे है उन्हे जल्द कैबिनेट में लाकर मोहर लगाई जाए
3) पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त को हटाई जाए |

*प्रदेशाध्यक्ष करुणामूलक संघ* *हिमाचल प्रदेश*
*अजय कुमार*

Leave A Reply

Your email address will not be published.