*नड्डा के विधानसभा क्षेत्र (बिलासपुर ) में गरजा करुणामूलक संघ, उठाई क्लास- C नौकरी बहाली की मांग !

0

 

*नड्डा के विधानसभा क्षेत्र (बिलासपुर ) मैं गरजा करुणामूलक संघ,

उठाई क्लास- C नौकरी बहाली की मांग !

आज करुणामूलक संघ ने जगत प्रकाश नड्डा के विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में आक्रोश रैली निकाली !
जिसमें काफी संख्या में करुणामूलक परिवारों ने इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर कर अपना रोष प्रकट किया !
करुणामूलक संघ के मुख्य सलाहकार शशि पाल ने कहा कि करुणामूलक आश्रित लंबे समय से शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक वर्षा सालिका में भूख हड़ताल पर बैठे है !
यह आश्रित परिवार लंबे समय से करुणामूलक नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार इनकी आवाज और उनके संघर्ष को 1 साल से अनदेखा कर रही है !


यह आश्रित परिवार 393 दिनों से भूख हड़ताल पर निरंतर बैठे हैं !
जिसके उपरांत अब यह परिवार हर जिले से करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए आवाज उठा रहे हैं !
आज करुणामूलक परिवारों ने जगत प्रकाश नड्डा के विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट किया !
करुणामूलक संघ के सलाहकार शशि पाल का कहना है कि सरकार ने class-d की नोटिफिकेशन की जिसमे आईपीएच ब सीएसके यूनिवर्सिटी पालमपुर कुछ ऐसे विभाग हैं ! जिसमें अभी भी करुणामूलक आश्रितों को जो है class -D मे नियुक्तियां नहीं मिल पा रही सरकार ने 8 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक 5% कोटे मैं class -D मे राहत प्रदान की है ! जबकि सीएसके यूनिवर्सिटी पालमपुर मैं अभी तक एक भी आश्रित को नियुक्ति नहीं मिली है अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जबकि 31 अगस्त को फिर से 5% कोटे की कैपिंग लगने वाली है आश्रितों का कहना है कि सरकार जल्द इसमें फैसला ले !

करुणामूलक संघ की मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार जल्द से जल्द class -C की नौकरियां भी बहाल करें जो लगभग 20 सालों से लटकी हुई है अगर सरकार जल्द फैसला नहीं लेती तो यह भूख हड़ताल निरंतर ऐसे ही चलती रहेगी !

*मुख्य मांगे :-*

1) समस्त विभागों, बोर्डों,यूनिवर्सिटी ब निगमों में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग को आय सीमा में न जोड़कर जो *7/03/2019* की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |

2) पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त हटाई जाए |

*प्रदेशाध्यक्ष करुणामूलक संघ* *हिमाचल प्रदेश*
*अजय कुमार*

Leave A Reply

Your email address will not be published.