जिला कांगड़ा में करुणामूलक संघ की मीटिंग 5 फरवरी को

0

INFINITY

*जिला कांगड़ा में करुणामूलक संघ की मीटिंग 5 फरवरी को*!!!!

करुणामूलक संघ प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा हर एक जिले में संघ की मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमें समस्त जिले के करुणामूलक परिवार इस मीटिंग में बढ़ चढ़ा कर हिस्सा ले रहे हैं !

जिसमें पहली मीटिंग उना जिले दूसरी मीटिंग चंबा में तीसरी मीटिंग मंडी में हो चुकी है अब 5 फरवरी को चोथी मीटिंग जिला कांगड़ा में की जाएगी !

यह मीटिंग 5 तारीख रबिबार को 12.00 PM बजे जिला कांगड़ा के(नजदीक बस स्टैंड के साथ ( गौरव होटल) मैं मीटिंग करने जा रहे हैं !

इसमें जिला कांगड़ा के समस्त करुणामूलक परिवार इसमें हिस्सा लेंगे!


बता दे कि प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में पूर्व सरकार के समय 432 दिन का शिमला में रिकॉर्ड तोड धरना प्रदर्शन इन परिवारों द्वारा किया जा चुका है !

 

*बता दे की जनवरी माह मैं करुणामूलक संघ के पदाधिकारियों ब आश्रितों की प्रदेश के नये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए शिमला सचिवालय में भेंट हुई थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा करुणामूलक नौकरी बहाली का आश्वासन मिलने ब उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर करुणामूलक संघ की राज्य कार्यकारिणी प्रदेश के हर एक जिले में बैठक कर रही है ! व समस्त परिवारों से वार्तालाप ब सुझाव लेकर करुणामूलक परिवारों के हित का*एजेंडा परिवारों सहित शिमला में 15 फरवरी से पहले प्रदेश सरकार ब मुख्य सचिव को सौंपेगी !*

करुणामूलक संघ अजय कुमार व मीडिया प्रभारी गगन कुमार की अध्यक्षता में जिला कांगड़ा मैं( बस स्टैंड के साथ लगते ( गौरव होटल ) मे रबिवार 12.00 बजे दोपहर को मीटिंग रखी गई है जिसमें समस्त जिला कांगड़ा के करुणामूलक परिवार आएंगे

करुणामूलक आधार नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे परिवार इसमें हिस्सा लेंगे ! संघ की राज्य कार्यकारिणी समस्त परिवारों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे !
प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार प्रेस के माध्यम से समस्त करुणामूलक परिवारों से आवाहन किया है ! जिला कांगड़ा के जितने भी करुणामूलक परिवार जोकि 15 से 20 सालों से करुणामूलक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं !

ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं जिससे कि करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए सरकार के समक्ष अपनी बात रख सकें

मीटिंग संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर

*प्रदेशाध्यक्ष – अजय कुमार*
9736400172
गगन कुमार मीडिया प्रभारी 7018706443

Leave A Reply