कुछ तो दया कीजिये मुख्यमंत्री जी! आपके इंतज़ार में रात के 11:30 बजे तक परिवारों सहित खड़े रहे CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित*

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

अपनी मांगों को लेकर रविवार को धर्मशाला सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने रात के 11:30 बजे तक परिवारों सहित खड़े रहे CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित*

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित मीडिया प्रभारी गगन कुमार की अध्यक्षता मैं परिवारों सहित रविवार रात 11.30 बजे मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस धर्मशाला में मिले !
.
बता दे यह आश्रित 7 बी बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से परिवारों सहित मिले ! व कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मैं Class -D में नियुक्तियां ना मिलने पर अपनी बात रखी !

बता दे कि CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रित लगभग 25 से 30 सालों से करुणामूलक नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं !
प्रदेश सरकार द्वारा जब करुणामूलक आश्रितों के लिए 24 जनवरी 2022 को Class -D मैं सरकार की पॉलिसी के तहत पात्र आश्रितों के लिए अधिसूचना जारी हुई ! तब से लेकर यह आश्रित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है आश्रितों का कहना है कि अधिसूचना के तहत सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के लगभग 1800 पात्र आश्रितों को सरकार द्वारा नियुक्तियां भी प्रदान की जा चुकी हैं!


लेकिन CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मैं अभी तक एक भी करुणामूलक आश्रित की नियुक्ति नहीं हो पाई है *जबकि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर लगभग 40 से 50 केस सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं !*

*आश्रितों मैं गगन, वनी, संजीव, निशांत, शिवा, विजय, संतोष, सनी ,रिशु ,बबीन, ने मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना सबके लिए एक समान है !*

*अधिसूचना तर्ज पर CSK विश्वविद्यालय पालमपुर के करुणामूलक आश्रितों को नौकरियां क्यों नहीं दी गई ! क्यों हम आश्रितों के साथ भेदभाव किया जा रहा ! क्या हम लोगों ने अपने माता-पिता को नहीं खोया !*
आश्रितों का कहना है कि सरकार की *अधिसूचना के पश्चात यह आश्रित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं इन आश्रितों ने ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं छोड़ा जहा पे ये किसी विधायक, मंत्री या किसी जनप्रतिनिधि से ना मिले हो !*

*लेकिन CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का नाम सुनकर सभी मंत्री व विधायक चुप्पी साधे हुए हैं ! क्यों इन आश्रितों की बात को सरकार के मंत्री व विधायक नहीं सुन रहे*
*जबकि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 2012-13 और 16 में चोर दरवाजे से अपने चहेतों को नौकरियां दी गई !*

क्यों इन आश्रितों को इनका हक नहीं दिया जा रहा ऐसी क्या मजबूरियां है सरकार व कृषि यूनिवर्सिटी पालमपुर के प्रशासन की !
*समस्त आश्रितों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई की इन्हें भी अन्य विभागों के पात्र आश्रितों की तरह CSK कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में नौकरी दी जाए ! या फिर किसी अन्य विभाग में केस शिफ्ट किए जाएं और करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जाए !*

जिस पर *मुख्यमंत्री ने आश्रितों को एक बार फिर से आश्वासन दिया जल्द ही आगामी कैबिनेट में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का मुद्दा लाया जाएगा और पात्र आश्रितों को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर या फिर अन्य किसी विभाग में केस शिफ्ट करके नियुक्तियां प्रदान की जाएगी !*

*मुख्य मांगे :-*

1) चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों मे class -D के केसों को जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |

(2) आगामी कैबिनेट में यह मुद्दा लाया जाए और जो पात्र आश्रित 07/03/ 2019 की की पॉलिसी में आते हैं उन्हें कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर या अन्य किसी विभाग मैं केस शिफ्ट करके क्लास- D मैं नियुक्तियां दी जाएं !

Leave A Reply

Your email address will not be published.