कथा व्यास भगवताचार्य पुरोहित संदीप शर्मा द्वारा भागवत महापुराण कथा

0

भटू 

Dr. Lekh Raj Sharma, Chowki Khalet, PALAMPUR

श्रीमती सुषमा पुरोहित जी के घर में चल रही भागवत महापुराण कथा जिसमें कथा व्यास भागवताचार्य पुरोहित संदीप शर्मा जी के मुखारविंद से प्रवचनों की मधुर बौछार हो रही है, जिसके आज चौथे दिन भागवत प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी,को जहां गांव बालों से लेकर दूर दूर से आए भागवत प्रेमियों जिनमें , सुन्नी , हटवास , गढ़ , भवारना , मेंझा , घुग्घर , ख़लेट और रोडी से आए भागवत प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कथा को विस्तार से सुनाते हुए बीच में व्रत करने की विधि पर प्रकाश डाला वहीं एकादशी के व्रत की महिमा और इसके शुरू करने के साथ ही इसके पारण विधि को भी समझाया ।

हर भजन पर जहां भक्त नाचने दिखे , वहीं कृष्ण जन्म की भव्यता पर गीतकार और संगीतकार श्री राजू जी और सोनू जी द्वारा गाय भजनों पर उपस्थित भीड़ मदमस्त हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.