पहाड़ी विकास संगम अंद्रेटा संस्था द्वारा अंद्रेटा बाईपास के समीप स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मछयाऴ नदी के किनारे भव्य कवि सम्मेलन आयोजित

0

कवि सम्मेलन आयोजित

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

गत रविवार को प्रातः 10 30 बजे पहाड़ी विकास संगम अंद्रेटा (पंजीकृत) संस्था द्वारा अंद्रेटा बाईपास के समीप स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मछयाऴ नदी के किनारे आज एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लम्बा गांव तलवाड़ निवासी रंगमंच के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश प्रभाकर जी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार शक्ति चन्द राणा “शक्ति ” द्वारा की।इस अवसर पर पहाड़ी विकास संगम अंद्रेटा के अध्यक्ष राकेश रैणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संगम के संस्थापक निदेशक एवं संरक्षक डॉ धनी राम सांख्यान की अगुवाई में पहाड़ी विकास संगम के साहित्य परिवार द्वारा प्रायोजित रहा। इसमें जिन अन्य साहित्यकारों ने भाग लिया उनका वर्णन इस प्रकार, रहा। इनमें इं0 सुदेश दीक्षित, डॉ सुरेश सुबेहिया द्वारा माॅं सरस्वती वंदना और फिर मधुर स्वर में एक पहाड़ी तथा एक ग़ज़ल सुना कर समा बांध दिया। इसी तरह आकाशवाणी गायक प्यार चंद सिप्पी, तथा यूट्यूब पर पहला डैब्यू करने वाले पूर्व इंजीनियर संजय मैहरा द्वारा अपना लिखा और गाया गीत कालू भेजेया पतरां जो सुना कर सबका मन मोह लिया, रजनीश अवस्थी द्वारा सुंदर मंच संचालन कर सभी को अपनी ओजस्वी वाणी से प्रभावित किया।तिलक चन्द कटोच बीएसएनएल से सेवानिवृत्त इं0 प्यार चंद सिप्पी,हाकम भारद्वाज, जितेन्द्र रजनीश, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश राणा, आशुतोष राही ग़ज़लकार, पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष रमेश भाऊ, स्थानीय गणमान्य नागरिक अजय गुलेरिया, राम सिंह, पंचरुखी राजपूत सभा के पदाधिकारी, देवेंद्र शर्मा सुरेश कटोच महिला साहित्यकारों में बाल कवयित्री परिधि शर्मा,प्रकाश चंद मंडियाल, जसवंत सिंह रावत, एवं कुछ अन्य श्रोताओं के अतिरिक्त मूर्धन्य साहित्यकारा कमलेश सूद, शेष साहित्य सदन पपरोला की अध्यक्ष सुरेश लता अवस्थी, सुश्री रविंद्रा उषा कालिया ,राज प्रभाकर, पवना कटोच,
नेहा ठाकुर, विशेष रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष शक्ति चन्द राणा शक्ति द्वारा मुख्य अतिथि को संगम की ओर से एक टोपी और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इं0 सुदेश दीक्षित एवं राज प्रभाकर मशहूर बिलासपुरी गायन ‘ गंगी ‘दूरदर्शन कलाकार को भी पहाड़ी विकास संगम की ओर से एक टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बीच चायपान का वितरण भी किया गया और कार्यक्रम के अंत में विख्यात साहित्यकार डॉ विजय कुमार पुरी के सुपुत्र के अकस्मात निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित साहित्यकार मित्रों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में डाॅ धनीराम सांख्यान द्वारा आए हुए साहित्यकारों एवं मुख्य अतिथि सहित सभी का आयोजन में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रैस विज्ञप्ति द्वारा:
डॉ धनराम सांख्यान
संरक्षक एवं संस्थापक
पहाड़ी विकास संगम
अंद्रेटा (पालमपुर)
जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.