पालमपुर की बेटी आईसीटीमुंबई में एम.टेक टॉपर
काव्या सूद, माउंट कार्मेल स्कूलठाकुरद्वारा में वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती अनुराधा सूद व सीएसआईआर-आईएचबीटीपालमपुर में मुख्य वैज्ञानिकडॉ. आर.के. सूदकी बेटी है
पालमपुर की बेटी आईसीटीमुंबई में एम.टेक टॉपर
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD,
SENIOR EXECUTIVE EDITOR
हिमाचल प्रदेश के पलमपुर से सुश्री काव्या सूद ने मुंबई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) में एम. टेक डिग्री के सभीविषयोंके बैच में शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।ये पदक उसे 22.03.2021 को सम्पन्न हुई ऑनलाइन कोन्वोकेशनमें प्रदान किया गया। उसने फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विषय में डिग्रीसम्पूर्ण की। ये संस्थान केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलिमर एंड सर्फैक्टेंट इंजीनियरिंग, फाइबर्स एंड टेक्सटाइल प्रोसेसिंग आदि बिभिन्न विषयोंके लिए विश्व प्रख्यात है।आईसीटी, जिसे पहले यूडीसीटी के नाम से जाना जाता था,महाराष्ट्र सरकार का प्रतिष्ठित सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालय हैऔर पूरे देश मेंसिर्फ इस संस्थान को ही अभिजात वर्ग व उत्कृष्टता केंद्रका दर्जा प्राप्त है। वर्ष2020 में अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस (ARIIA) में सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में इसे पहला स्थान दिया गया था।
काव्या सूद, माउंट कार्मेल स्कूलठाकुरद्वारा में वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती अनुराधा सूद व सीएसआईआर-आईएचबीटीपालमपुर में मुख्य वैज्ञानिकडॉ. आर.के. सूदकी बेटी है । इससे पूर्व उसने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM), सोनीपत (राष्ट्रीय महत्त्व का नव स्थापित संस्थान) से खाद्य प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन में बी.टेक की डिग्री प्राप्त कर दो साल तक मदर डेयरी, नई दिल्ली केआरएंडडी बिभाग में सेवायें दी थी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ. आर.ए. माशेलकर, पूर्व-डीजी, सीएसआईआर,श्री मुकेश अंबानी, एमडीरिलायंस इंडस्ट्रीज तथाअन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपति आईसीटी के पूर्व छात्र (alumni)रहे हैं।