कायाकल्प का परिणाम घोषित, CMO डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने दी बधाई

0

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के तहत जिला कांगड़ा का कायाकल्प का परिणाम घोषित हो गया है ।

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस स्कीम के तहत जिला कांगड़ा में सताईस स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया।

इसमें श्रेणी एक में जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है और पूर्ण राज्य में इको फ्रेंडली थीम के तहत कायाकल्प में जिला अस्पताल प्रथम रहा है।

श्रेणी दो में सीएचसी बीड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं इको फ्रेंडली थीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पी एच सी दुराना ने प्रथम श्रेणी इसके अतिरिक्त पी एच सी सीयूँ, लपियाना ,बनूरी, फरेड, डरोह, ध्रुँ,सदवा बरँडा, भेड़ी ,बगली ,चामुंडा और नोरा ने सनतावना पुरस्कार के तहत रु 50,000 प्राप्त किए।

इसके साथ साथ अर्बन पीएचसी खनियारा को संतावना पुरस्कार के अंतर्गत ₹50000 मिले। हेल्थ वैलनेस सेंटर थोड़ाब्लू को प्रथम श्रेणी ,हेल्थ वैलनेस सेंटर कैथल को द्वितीय और छतर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हेल्थ वैलनेस सेंटर दजागबेड , ऑध, गोलवा घरूँ, खजूरनू , मसल कोपरा,दरगेल और तड़ा को सतावना पुरस्कार के अंतर्गत रुपए 25000 मिले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की सभी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के प्रयासों से यह सब संभव हुआ है ।इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं तथा उनके काम की सराहना करता हूं।

इस स्कीम के माध्यम से जिला कांगड़ा ने रु 50 लाख जीता है । जिला गुणवत्ता परामर्शकरता डॉक्टर दीपिका ने बताया की कायाकल्प के माध्यम से जीता गया पैसा रोगी कल्याण समिति में दिया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र अपनी सुविधाओं को बढा सकते हैं तथा इस पैसे को रोगियों के कल्याण के लिए खर्च कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.