*बैंक ने जागरूक किये ककडैं के लोग*
पालमपुर, 27 जनवरी : – कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सुलाह शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत ककडैं में वित्तीय एवं डिजिटल बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शाखा के प्रबंधक राजेश शर्मा एवं बैंक अधिकारी हर्ष रणौत ने लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, डिजिटल लेनदेन एवं साइबर ठगी से बचने के उपायों की विस्तृत रूप में जानकारी दी।
इसके अलावा शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूह के बारे में दिए जाने वाले लाभों और किसान क्रेडिट ऋण योजना की जानकारी दी।
शिविर में महिला मंडल प्रधान अनु कुमारी उप प्रधान सुमन, प्रकाश चंद, फूली राम, श्याम सिंह एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।