आम आदमी पार्टी की आंधी उखाड़ फेंकेगी हिमाचल प्रदेश की भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को, भ्रष्ट मंत्रियों को जल्द दिखाएगी आईना : I.D. BHANDARI, I.P.S. Ex DGP, उपाध्यक्ष, नसम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश

',

2

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी जैसे स्वच्छ छवि के लोगों का राजनीति में आना एक सुखद अहसास से कम नहीं राजनीति की गंदगी को साफ करने के लिए साफ-सुथरे लोगों का आना समय की मांग है उल्लेखनीय है कि सीबीआईटी भंडारी पुलिस के सर्वोच्च पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और देश सेवा ही उनका परम कर्तव्य रहा है।

उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों और दीन -दुखियों को उचित न्याय दिलाया तथा उनके जीवन को श्री भंडारी जैसे महान व्यक्तित्व  के  आम आदमी पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी की छवि निखरी व सुदृढ़ हुई है।

जब से श्री भंडारी ने अपना प्रदेश वाइस प्रेजिडेंट का कार्यभार संभाला है उसी दिन से उन्होंने पार्टी के फाउंडर श्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर चलते हुए उन नीतियों को पूरे प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन- रात पार्टी को प्रदेश में संगठित करने सुहाग कार्य शुरू कर दिया था।

आज भी वह डोर टू डोर कैंपेनिंग करके घर-घर में जा रहे हैं तथा भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के भ्रष्टाचार को जन-जन में उजागर कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।

यही कारण है कि प्रदेश में दिनोंदिन अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने में ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।

श्री आईडी भंडारी के गतिशील नेतृत्व में पार्टी तेजी से प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है।

पंजाब के चुनावों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने अपने विरोधियों को धोया है उससे आम आदमी पार्टी हिमाचल के कार्यकर्ताओं मैं नया जोश भर गया है।

ध्यान देने योग्य है कि जिस तेज रफ्तार से हिमाचल में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है उससे अन्य राजनीतिक दलों की परेशानियां बढ़ी है ।

उन्हें डर है कि कहीं पंजाब की तरह हिमाचल में भी पूरी तरह से झाड़ू न फिर जाए।

हिमाचल में आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई ताकत को देखते हुए इंडिया रिपोर्टर टुडे ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व डीजीपी श्री आईडी भंडारी से विस्तृत बातचीत की, प्रस्तुत है इस वार्तालाप के मुख्य संपादित अंश :-

सीआईडी भंडारी ने बताया की वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दोनों के भ्रष्टाचार के कारण त्राहि-त्राहि कर रही कर रही है।

आईडी भंडारी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।

ज्यादातर मंत्री दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हैं। उन्हें आभास हो गया है कि आने वाले समय में उन्हें सत्ता नहीं मिलने वाली, इसी वजह से वे दिन-रात भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं ।

चाहे जल शक्ति विभाग हो, पीडब्ल्यूडी हो, स्वास्थ्य विभाग हो,  रेवेन्यू विभाग हो, वन विभाग हो या कोई अन्य विभाग हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं, हर किसी को अपने मतलब से मतलब है ।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के अधिकतर मंत्रियों पर गंभीर लांछन लग चुके हैं तथा उन्हें पदच्युत वह अवनत भी किया जा चुका है लेकिन शर्म नाम की कोई चीज़ नहीं है।

जनता की खून पसीने की कमाई व टैक्स राजनीतिज्ञों की जेब में जा रहा है।

कोरोना काल से अब तक न जाने कितने ही घोटाले इस सरकार में हो चुके हैं लेकिन इनके नेतागण आज भी सिर उठाए चल रहे हैं, न उन्हें कोई पूछने वाला है और न ही सही रास्ता दिखाने वाला।

श्री आईडी भंडारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है तथा जन सेवा करने के लिए उन्हें आम आदमी पार्टी ही सर्वोच्च लगी।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली रोल मॉडल को हिमाचल प्रदेश में उतारा जाए और लोगों के जीवन को स्वर्ग बनाया जाए।

जनता की परेशानियां कम हो, उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में मची लूट से लोग बच सकें, यही उनका परम लक्ष्य है।

श्री भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को बच्चों और उनके अभिभावकों को दोनों हाथों से लूटने की खुली छूट दे रखी है। उन पर किसी तरह का कोई अंकुश नहीं है ।

इसका कारण यह भी है कि ज्यादातर बड़े स्कूल कांग्रेस के भाजपा के मंत्रियों द्वारा चलाए जा रहे हैं।

ऐसे में उन्हें स्वतंत्रता मिलना तो जाहिर सी बात है। श्री आईडी भंडारी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश की राजनीतिक व्यवस्था ठप्प होकर रह चुकी है।

भ्रष्टाचार में सिर से पांव तक डूबे नेता अपना ही घर भरने में मशगूल है जनता जाए भाड़ में।

बेरोजगारी दिन प्रतिदिन सुरसा के मुंह की तरह विकराल रूप धारण करती जा रही है।

महंगाई चरम सीमा पर है। शिक्षा व स्वास्थ्य सिस्टम का दिवाला पिट चुका है। सरकार लगभग एक लाख करोड़ के कर्जे के तले दबी हुई है।

पिछले दरवाजे से नियुक्तियां हो रही है। योग्य उम्मीदवारों को उनका हक नहीं मिल रहा। अगर प्रदेश के लोग श्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों का समर्थन करते हुए उन्हें बहुमत देते हैं और सरकार में लेकर आते हैं तो बहुत जल्द प्रदेश विकास के नए आयाम छुएगा, तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे, जनता खुशहाल होगी, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी, गरीर को भी जीने का हक प्राप्त होगा।

इसीलिए समय की मांग है कि जल्द प्रदेश की राजनीति में बदलाव आए। इस समय प्रदेश सरकार में मंत्री झोलाछाप डॉक्टरों की तरह काम कर रहे हैं तथा बीमारी को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

भ्रष्टाचार कैंसर की तरह प्रदेश की राजनीति में फैल चुका है। इस कैंसर से मुक्ति दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में आना ही होगा।

समय आ गया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ दें ताकि पिछले 70-75 सालों से जो अबकी बार मेरी बारी, दूसरी बार आपकी बारी वाली सियासत चली हुई है वह खत्म हो।

अगर प्रदेश के लोग आज भी नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी । भ्रष्टाचार से इस देव भूमि को बाहर निकालना होगा ।

आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

विकास की गति तीव्र होगी ।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों को नई दिशा प्रदान की जाएगी और अमीर-गरीब, छोटे-बड़े के अंतर को पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी इस उद्देश्य को लेकर काम करेगी कि सब का समान विकास हो ।

गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छी शिक्षा मिले, निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। रोजगार के साधनों का सृजन हो।

बिना भ्रष्टाचार के उनके सभी कार्य संपन्न हो और ऐसा तभी संभव है जब जोरदार तख्तापलट होगा और इस तक्ता पलट का आभास पूरे प्रदेश में दिखना आरंभ हो गया है।

आम आदमी पार्टी की पंजाब में हुई प्रचंड जीत का समाचार मिलते ही हिमाचल की राजनीति गरमा गई है ।

विरोधी दलों के हाथ पांव फूल चुके हैं। भ्रष्टाचार और अधिक तेजी से बढ़ने लगा है ताकि समय रहते दोनों हाथों से प्रदेश को लूट लिया जाए , आगे समय मिले या ना मिले, कोई भरोसा नहीं क्योंकि सरकार प्रदेश की जनता में अपना विश्वास खो चुकी है ।

कांग्रेस से लोगों का पहले मोहभंग हो चुका था और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार के नित नए रिकॉर्ड स्थापित करने से पूर्व सरकार की मिट्टी पलीत होकर रह गई है ।

जनता दोनों में से किसी भी एक पार्टी का नाम सुनने को तैयार नहीं है ।

हर जगह आप ही आप नजर आ रही है। जहां देखो आम आदमी पार्टी की ही चर्चा है। प्रदेश में लोग *भाजपा कांग्रेस मौसेरी बहनें* वाले नारे लगा रहे हैं ।

लोगों को आम आदमी पार्टी से बहुत आशाएं हैं , यही कारण है कि हर रोज अधिक से अधिक संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं तथा श्री केजरीवाल की नीतियों में अपनी आस्था जता रहे हैं ।

हिमाचल की जनता भी दिल्ली रोल मॉडल हिमाचल प्रदेश में चाहती है।

श्री भंडारी ने कहा कि इस समय हिमाचल भ्रष्टाचार के गंदे दलदल में धंस चुका है और आम आदमी पार्टी ही प्रदेश को और प्रदेश की जनता को इस दलदल से बाहर निकाल सकती है ।

श्री आईडी भंडारी ने कहा कि अपने डोर टू डोर कैंपेन में उन्होंने पाया की जनता दिल खोलकर श्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की इच्छुक है और जनता का यह भी मानना है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब की आंधी हिमाचल में भी बड़े-बड़े राजनीतिक दलों को धूल चटा देगी।

आने वाला भविष्य स्पष्ट नजर आ रहा है ।

श्री भंडारी ने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल ही में प्रदेश में देखने को मिला जब सत्तारूढ़ भाजपा सरकार सभी सीटें पूरी तरह से हार गई और अब प्रदेश में डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए तिजोरियों के मुंह खोले जा रहे हैं । कहीं सही तो कहीं गलत लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं।

कहते हैं काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। यही हाल अब भाजपा और कांग्रेस का प्रदेश में होने वाला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बार-बार भरोसा जताकर भाजपा और कांग्रेस को सत्ता में लाई थी लेकिन उन्हें क्या हासिल हुआ, ढाक के वही तीन पात ।

पर्यटन की की दृष्टि से भी आज तक हिमाचल प्रदेश पिछड़ा रहा। पर्यटन को रोजगार में परिवर्तित करने में कोई भी सरकार कामयाब नहीं हो सकी और न ही किसी ने इस दिशा में कदम बढ़ाना उचित समझा।

श्री आईडी भंडारी ने इंडिया रिपोर्टर टुडे को बताया कि अब समय आ गया है कि प्रदेश में, प्रदेश की राजनीति में जो कैंसर गंभीर रूप से फ़ैल चुका है उसकी सर्जरी कर दी जाए और यह सर्जरी केजरीवाल के अलावा और कोई नहीं कर सकता।

अगर अभी उचित समय पर यह सर्जरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश पर इसका गंभीर विपरीत असर पड़ेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।

उन्होंने बात को समाप्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश का विकास करना है, प्रदेश का कल्याण करना है, गरीबों के उत्थान की गति को बढ़ाना है। पिछड़ेपन को दूर करना है , धर्म, जात-पात के भेद को मिटा कर प्रदेश को उन्नति के नए मार्ग पर अग्रसर करना है ।

इसके लिए उन्होंने जोर शोर से अपील की कि जनता आम आदमी पार्टी का दिल खोलकर साथ दे।

श्री भंडारी ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेते हुए उनसे आग्रह किया है कि वे पूरी शक्ति के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए जुट जाएं दिन रात एक कर दें ताकि प्रदेश की उन्नति में सहभागिता बनाई जा सके।

2 Comments
  1. P C Dogra says

    I support the idea and opinion of the IPS officers of the DGP ranks and also support the AAP party for the coming VIDHAN SABHA of HP. Both the parties are very old in HP.

  2. P C Dogra says

    I support the AAP party.

Leave A Reply

Your email address will not be published.