पुलिस ग्राउंड केलाँग लाहौल स्पीती प्रशासन द्वारा राइट टू ईट मेले का आयोजन
150 लोगों की आँखों का निशुलक चेकप
BHUNTAR
ANMOL GHAI
लाहौल स्पीती प्रशासन द्वारा राइट टू ईट मेले का आयोजन पुलिस ग्राउंड केलाँग में किया गया जिसमें रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग लाहौल स्पीती एवं कुल्लू के तत्ववधान में निशुलक आइ चेक अप व ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब कुल्लू के महासचिव अंशुल पराशर ने कहा कि रोटरी आइ हॉस्पिटल कुल्लू के विशेषज्ञों द्वारा तक़रीबन 150 लोगों की आँखों का निशुलक चेकप किया गया व तक़रीबन 30 लोगों ने रक्तदान किया l उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में हमेशा से अपनी भूमिका निभाता आया है व आगे भी इस तरह के निशुलक शिविरों का आयोजन करता रहेगा l मेले का विधिवत शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंडे द्वारा किया गया l
इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रधान अमन भल्ला,डीएसपी हेमंत शर्मा, फ़ूड कमिशनर बबिता टंडन , ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बंधु,ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर मदन बोध ,ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रणजीत विशेष रूप से उपस्थित रहे l