10 अक्तूबर से शुरू होगा महावीर चक्र मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफ़ी
केलांग

CHIEF EDITOR
1962 में भारत चीन युद्ध मे शहीद हुए सिस्सू पंचायत के यंगलिंग निवासी महावीर चक्र से सम्मानित हुए हवलदार स्वर्गीय तंजिन फुंचोक की याद में सिस्सू क्रिकेट मैदान में टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का आयोजन 10 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर क्लब कोकसर (सेक)और हिम प्रगति ग्रीन एसोसिएशन (एचपीजीए ) तेलिंग ग्राम पंचायत कोकसर द्वारा किया जा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले बीते 90 के दशक में 15 वर्षों तक इस प्रतियोगिता का आयोजन तेलिंग युवा मंडल के सौजन्य से किया जाता रहा, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते लगभग 15 वर्षों तक इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ। अब इसकी जिम्मेदारी सेक और (एचपीजीए) ने ली है। टूर्नामेंट के संयोजक अनुपराज ने बताया कि इच्छुक टीम 9 अक्तूबर तक अपनी क्लब के मेंबरों तक जमा कर सकते हैं। 10 अक्तूबर से मैच का आगाज हयोग। उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से दिनाक 9 अक्तूबर शाम 4 बजे तक अपना एंट्री जमा करने को कहा है। कहा कि प्रत्येक टीम से एंट्री शुल्क 3000 रुपये होगी और विजेता टीम को 41000 रुपये, उपविजेता 11000 , मैन ऑफ स सीरीज़ 1000, मैन ऑफ द मैच को 500
रुपये दिए जाएंगे। पूरी जानकारी के लिए
आशीष, 7876253332
अनुपराज 6005305878
विनोद 8580729768
और सुशांत 9418803618 से सम्पर्क कर सकते हैं। आशीष ने बताया कि टेनिस बाल के स्थान पर लेदर बाल से खेला जायेगा।