जंगलो को लगाने व उसके देखभाल के साथ इसके दायरे को बढ़ाने के लिए लगातार विभाग से साथ प्रयासरत रहती है वन सहकारी समिति खलेट

0

Dr. K.S. Sharma

वन सहकारी समिति खलेट के तीन गांवो की कमेटी का चुनाव आज खलेट में हुआ जिसमें लगभग तमाम सदस्यो ने सर्व सम्मति से चौधरी रत्न चन्द को अध्यक्ष, चमन लाल को उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष, अमर सिंह जंगी , मदन लाल, रमेश चंद, सतीश कुमार, मिलाप चन्द, बालकृष्ण को कमेटी का निदेशक चुना गया है।

उल्लेखनीय है सभा पिछले 68 सालों से जंगलो को लगाने व उसके देखभाल के साथ इसके दायरे को बढ़ाने के लिए लगातार विभाग से साथ प्रयासरत रहती है।

Leave A Reply