यह है मोहाली की खरड़ तहसील का नजारा

5 से 6 घंटे तक अपनी बारी के आने का इंतजार करना पड़ता है

0

यह है मोहाली की खरड़ तहसील का नजारा

INDIA REPORTER NEWS
KHARAR (CHANDIGAH) : B.K. SOOD, EXECUTIVE EDITOR
खरड़ तहसील में हर रोज शायद सैकड़ों जमीन जायदाद की रजिस्ट्रीयां होती हैं, परंतु यहां पर ना तो लोगों के बैठने की व्यवस्था है और ना ही सर्दी  गर्मी  बरसात  ठंड से बचने का कोई साधन। हैरानी तो तब होती है कि जब लोगों को कई बार 5 से 6 घंटे तक अपनी बारी के आने का इंतजार करना पड़ता है। उसमें  बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल होती हैं ।कुछ बीमार लोग भी होते हैं। जो किसी मजबूरी में अपनी जमीन जायदाद बेचकर अपना इलाज करवाना चाहते हैं या कोई अन्य जरूरी काम करने ले लिए जायदाद बेचते या खरीदते हैं। कुछ लोग सेंकडों किलोमीटर का सफर तय करके यहां पर हर रजिस्ट्री करवाने आते हैं परंतु यहां पर कोई ऐसा साधन या सुविधा नहीं है कि वह आराम से बैठ सके और अपनी बारी का इंतजार कर सके।
हालांकि मोहाली  में शायद GMADA में ऐसी व्यवस्था है  कि वहां पर रजिस्ट्री करने के लिए एक समय दिया जाता है कि आप की रजिस्ट्री इस समय के बीच होगी तो उसमें अभ्यर्थियों को कोई विशेष परेशानी नहीं होती ।उन्हें केवल एक आध घंटा ही इंतजार करना पड़ता है । परंतु यहां पर कोरोना काल में भी मेले जैसी भीड़ लगी रहती है और लोग पूरा दिन परेशान होते रहते हैं। आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है, तो जिसकी रजिस्ट्री की जानी होती है उसकी अपॉइंटमेंट पहले दी जाती है ,परंतु उसके बावजूद भी यहां पर लोग बहुत परेशान हो  रहे होते हैं और रजिस्ट्री करवाने के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए कि यहां पर कोई ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके अगर यहां पर जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करवाने के लिए इतना अधिक भीड़ है तो इस भीड़ को कम करने के लिए सरकार को कोई उचित कदम उठाने चाहिए । या किसी अन्य जगह पर इस तरह की वैकल्पिक  व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोग परेशान ना हो ,और मोहाली की तर्ज पर भी यहां पर जमीन जायदाद की रजिस्ट्री की जानी चाहिए।
लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार को इस विषय में शीघ्र ही कोई उचित व्यवस्था करने के निर्देश देनी चाहिए I

Leave A Reply

Your email address will not be published.