प्रदेश के  खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन पर खेल मन्त्री हिοप्र0 द्वारा बधाई

0

भोपाल, मध्य प्रदेश में हो रहीं खेलो इण्डिया गेम्ज 2022 (30 Jan

2023 से 11 Feb 2023) में प्रदेश के  खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन पर खेल मन्त्री हिοप्र0 द्वारा बधाई दी गई है।

मन्त्री द्वारा खिलाड़ियों के अभिवावकों व कोच को भी बधाई दी गई।

उन्होंने बताया कि यह केवल खिलाड़ियों की अथक मेहनत से ही यह सम्भव हो पाया है।

मंत्री द्वारा बताया गया कि वह स्वयं भी दो एक दिवसीय दौरे पर 8-9 फरवरी को भोपाल गए थे। 

इस दौरान उन्होंने वहां के उच्च अधिकारियों से भी चर्चा की तथा वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखा।

मन्त्री द्वारा बताया गया कि भोपाल से हम काफी कुछ सीख सकते हैं तथा उनका अनुसरण हम हिमाचल प्रदेश में भी कर सकते हैं।

मन्त्री द्वारा यह बताया गया कि सरकार द्वारा खेल विभाग के निदेशक को भोपाल भेजा गया है (7 से 11 फरवरी 2023) ताकि वह वहां पर मध्य प्रदेश को ‘खेल नीति को समझ सकें तथा अधिकारियों के साथ चर्चा करें ताकि हम भी हम उनकी अच्छी चीजों का अनुसरण करके हि.प्र. मे खेलों को बढ़ावा दे सकें।

खेलो इन्डिया में निम्नलिखित खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया है-

(1)हि. प्र. कबड्डी टीम ब्रॉन्ज़ मेडल

(Vi) जसप्रीत (vii) लूना (iii) शानवी (ix) श्रुति (x) निकिता (XI) शिवानी (XII) मीना ठाकुर

2) बॉक्सिंग खिलाड़ी

(1) अन्जना ठाकुर (सिल्वर )

(ii) कशिश (सिल्वर) (iii) बादल (सिल्वर )

(3)जूडो खिलाड़ी गुन्जन ठाकुर (ब्रॉन्ज)

(4.) वेट लिफ्टिंग

(I) सुवांश ठाकुर (सिल्वर) (ii) गोल्डी ( ब्रॉन्ज )

6 रेसलिंग :  प्रेरणा मेहता (ब्रॉन्ज) 65 किलोग्राम

मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि हि. प्र. से कुल 63 खिलाड़ियों द्वारा खेलो इण्डिया गेंग्ज में हिस्सा लिया।

जो खिलाड़ी मेडल नहीं ला सके उनका भी मंत्री द्वारा मनोबल ऊंचा किया और कहा कि वह अगले वर्ष होने वाली प्रतियोगिता के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें ताकि वे भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.