किडनी मरीज संजीव की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर

किडनी मरीज संजीव की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर

0

किडनी मरीज संजीव की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के वार्ड नं.10 चामुंडा नगर निवासी प्रीति के पति संजीव शर्मा की एक किडनी पहले ही निकल दी गयी है ओर अब दूसरी ने भी काम करना बंद कर दिया है।
उन्हें जिला अस्पताल कुल्लू से पी जी आई चंडीगढ़ भेज गया जहाँ उनके कई प्रकार के टेस्ट हुए और उन्हें डायलिसिस के लिए कैथेटर लगवाने के लिए कहा गया है जिस पर लगभग 20,000 खर्च आएगा।


संजीव कुमार किराये का ऑटो लेकर चलता था वैसे भी पिछले डेढ़ वर्ष से कोविद महामारी और बीमारी की वजह से यह काम भी नही हो पा रहा है आमदनी का कोई स्थायी साधन भी नहीं है इस मॅहगाई के जमाने में परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो रहा है।
प्रीति ने अपने पति संजीव शर्मा को पी जी आई चंडीगढ़ में डायलिसिस के लिए कैथेटर लगवाने के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर से अनुरोध किया था।
प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने इसके अनुरोध को उचित पा कर 5000/- रुपये की सहायता प्रीति को पति के पी जी आई चंडीगढ़ में डायलिसिस के लिए कैथेटर लगवाने के लिए दी है और साथ ही उन्हें कुल्लु से चंडीगढ़ निशुल्क भिजवाने का इंतजाम भी किया है
संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा है संस्था हमेशा जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए तैयार रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.