ग्राम पंचायत सिस्सू एवं कोकसर में 13मई को स्वच्छता अभियानः उपायुक्त लाहौल

0

Ajay Banyal

कार्यालय सूचना एवं जन सम्पर्क
लाहौल स्थित केलंग
ग्राम पंचायत सिस्सू एवं कोकसर में 13मई को स्वच्छता अभियानः उपायुक्त लाहौल
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को स्वच्छता मिषन के अन्र्तगत स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विभिन्न चरणों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में 13मई को ग्राम पंचायत सिस्सू एवं कोकसर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व खण्ड विकास अधिकारी केलंग के सौजन्य से सफाई अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने  दी। उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने के पश्चात जिला में भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। प्रषासन एवं स्थानीय लोगों का प्रयास है कि पर्यटकों के समक्ष जिला लाहौल स्पीति को एक स्वच्छ एवं सुन्दर पर्यटक स्थल के रूप में प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान में स्थानीय महिल मण्डल, पंचायत प्रतिनिधी, गैर सरकारी संगठन लाहौल क्रिकेट एषोसिएषन, हींिलग हिमालय व विद्यार्थी भाग लेगें। उन्होंने  स्वच्छता अभ्यिान में भाग लेने वाले सभी संगठनों से 13मई, 2022 को प्रातः सिस्सू हैलिपैड में एकत्रित होने के निर्देष दिए। उन्होंने पर्यटकों से भी अनुरोध किया कि जिला को स्वच्छ व सुन्दर  बनाए रखने में प्रषासन का सहयोग करें तथा पानी की खाली बोतलें व खाली रैपर इत्यादि यहां वहां न फैंके।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी  केलंग

Leave A Reply

Your email address will not be published.