मात्र एक फार्मासिस्ट के सहारे चल रही है कोटलू की डिस्पेंसरी, डॉक्टर नदारद

Doctor की तैनाती की जाये

2

ग्राम पंचायत कोटलू में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी एक फार्मासिस्ट के सहारे चल रही है। जयसिंहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटलू में डॉक्टर का पद खाली होने की वजह से मरीज परेशान हो रहे हैं। आजकल बरसात का मौसम है और साथ ही कोरोना महामारी का प्रकोप भी चल रहा है। कोरोना वायरस से लोगों का झुकाव आयुर्वेद की तरफ ज्यादा हुआ है और वे इसको अपना भी रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं लेकिन पिछले लगभग एक साल से यहां डॉक्टर की सीट को भरा नहीं गया है।

पहले ही यहां पर डॉक्टर रेगुलर अपनी ड्यूटी देते आए है, अब इसमें लापरवाही किसकी है अगर है तो क्यों?

लोगों की सरकार से मांग है कि उनकी परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द यहां पर नियमित रूप से डॉक्टर की तैनाती की जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.