जाति दर्ज करवाने के लिए 2 सालों से प्यारे लाल परेशान काट रहें दफ्तरों के चक्कर

0

जाति दर्ज करवाने के लिए 2 सालों से प्यारे लाल परेशान काट रहें दफ्तरों के चक्कर

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले जिया पंचायत से संबंध रखने वाले प्यारे लाल अपनी जाति दर्ज करवाने के लिए दो सालों से राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहें है l लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है l जिस कारण अभी तक उनकी जाति राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं हुई l जिया के प्यारे लाल का कहना है कि मैं अनुसूचित जाति के गरीब परिवार से संबंध रखता हूं l राजस्व विभाग और पंचायत में जाति दर्ज न होने के कारण बहुत परेशान है l उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के बिना मेरी बच्चियों का भविष्य खराब हो रहा है l मेरे भविष्य पर तो बीना जाति प्रमाण से तलवार लटकी ही है l प्यारे लाल की 4 बेटिओं को बिना जाति प्रमाण पत्र से हर जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है l प्यारे लाल आयु 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मस्तराम 35 -40 सालों से गांव जिया तहसील भुंतर कुल्लू में रहता है l जिला मंडी की से यह अपने बुजुर्गों के साथ कुल्लू आया यहां इनके नाम जमीन मकान सब कुछ है l तहसील बल्ह जिला मंडी से भी अपना जाति का प्रमाण ला कर पूरी औपचारिकता सहित फाइल के साथ मई 2019 को प्यारे लाल ने भुंतर तहसील में जमा करवा दी है l लेकिन दो वर्ष बीत जाने पर भी प्यारे लाल की जाति राजस्व विभाग आपने रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कर पाया l फाइल का भी कोई पता नहीं कहां धूल फांक रही हैl थक हार कर प्यारे लाल ने राजस्व विभाग और सरकार से अपनी जाति दर्ज करवाने के लिए गुहार लगाई है l वहीं तहसीदार भुंतर अनील कुमार का कहना है कि मेरे ध्यान में अभी यह मामला आया है l जल्द ही प्यारे लाल लाल के जाति दर्ज करने के कार्य को निपटाया जाएगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.