भुंतर में प्रवासियों के बच्चे पर्यटकों व गाड़ीवालों को भीख मांग कर करते हैं तंग, प्रतिबंध लगाने के लिए एसडीएम कुल्लू से मिला भुंतर सुधार समिति का प्रतिनिधिमंडल

0

भुंतर में प्रवासियों के बच्चे पर्यटकों व गाड़ीवालों को भीख मांग कर करते हैं तंग
प्रतिबंध लगाने के लिए एसडीएम कुल्लू से मिला भुंतर सुधार समिति का प्रतिनिधिमंडल

प्रवासियों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया जाए प्रेरित ताकि इनका भविष्य संवर सके

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर में प्रवासियों के बच्चे भीख मांग कर लोगों को तंग करते l इन पर प्रतिबंध लगाने बारे बुधवार को भुंतर सुधार समिति का एक प्र्रतिनिधि एसडीएम कुल्लू से मिला l प्रतिनिधिमंडल ने एसडीम कुल्लू को विस्तार से बताया कि जिला कुल्लू के मुख्य द्वार भुंतर में झुग्गी – झोपड़ी वालों के बच्चे भीख मांग कर पूरा दिन गाड़ी के पीछे भाग कर उन्हें तंग करते हैं। यह बच्चे भीख मांगने के लिए चलती गाड़ी के पीछे दौड़ जाते हैं जिससे हादसा होने का डर रहता है।

यह जबरदस्ती भीख मांग कर वाहन चालक, पर्यटक व राहगीरों को बहुत परेशान करते है। जब भी कोई वाहन जाम के कारण सड़कों पर रुकता है तो भिखारियों का झुंड वाहनों पर टूट पड़ता है।

अगर चालक वाहन आगे बढ़ाता है तो ये भिखारी बच्चे अपनी जान की परवाह किए बगैर वाहनों के पीछे भागते हैं। इससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। जबकि इन बच्चों की स्कूल जाने की उम्र है और अभिभावक ऐसे भीख मंगवा रहे हैं l भुंतर समिति ने कहा कि ऐसे में इनका भविष्य खराब हो रहा है l

भुंतर में भीख मांगने का यह सिलसिला काफी वर्षों से चल रहा है। झुग्गी वालों के बच्चे सुबह ही भुंतर के मुख्य बाजार में, पुराने पुल व बैली ब्रिज से लेकर हाथीथान पेट्रोल पंप के आसपास सड़क में भीख मांगते नजर आएंगे।

वही झुग्गी वालों की कुछ महिलाएं कवाड़ भी इकट्ठा करती हैं और खुद यह लोग बाबा का भेष बनाकर जनता से पैसा ऐंठते हैं l कवाड़ के बहाने यह महिलाऐं कई बार लोगों के घर व दुकान के बाहर से सामान भी गायब कर जाती है।

रात को प्रवासी लोग स्वयं दारू पीकर मस्त हो जाते हैं। अगर भुंतर में यही हाल रहा तो आने वाले समय में माहौल बहुत ही खराब हो जाऐगा l ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। ताकि देव भूमि में शांति बरकरार रहे। जबकि बच्चों से भीख मांगवाने के लिए प्रतिबंध है लेकिन देव भूमि में यह सिलसिला जारी है l

प्रतिनिधिमंडल ने इस पर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए l वहीं बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर इनका भविष्य संवारने पर बल दिया जाए l भुंतर सुधार समिति के प्रतिनिधिमंडल को एसडीम विकास शुक्ला ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है l

इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, कमलु राम, कल्पना शर्मा व महासचिव अंजना आदि उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.