Krsnaa Diagnostics का बिस्तर गोल, बांधा सामान, कुल्लू सरकारी अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों को परेशानी
Krsnaa Diagnostics ने बांधा सामान, कुल्लू सरकारी अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों को परेशानी
कुल्लू, 17 नवंबर 2023:
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
कुल्लू के सरकारी अस्पताल में एक्स-रे बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने Krsnaa Diagnostics कंपनी को बिल का भुगतान नहीं किया है, जिससे कंपनी ने एक्स-रे बंद कर दिया है।
पहले अस्पताल में Krsnaa Diagnostics कंपनी की ओर से निशुल्क एक्स-रे किया जाता था। अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में एक्स-रे करवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
मरीजों का कहना है कि वे दूर-दूर से अस्पताल आते हैं और एक्स-रे बंद देखकर परेशान हो जाते हैं।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में एक्स-रे प्लांट वर्ष 2018 में लगा था। इसके बाद कंपनी का कृषणा सिस्टम लगा था। अब कंपनी ने एक्स-रे बंद कर दिए हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कंपनी को बिल का भुगतान कर दिया जाएगा। जल्द ही एक्स-रे प्लांट शुरू हो जाएगा।
कुल्लू अस्पताल के डिपार्टमेंट का अपना CR है, उसको चलाना चाहिए
कुल्लू अस्पताल के एक्स-रे प्लांट को चलाने के लिए अस्पताल के डिपार्टमेंट का अपना CR है। अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि वह इस CR का इस्तेमाल करके एक्स-रे प्लांट को चालू करे। इससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी।
अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द एक्स-रे प्लांट को चालू करे ताकि मरीजों को राहत मिल सके।