कुलदीप सिंह गुलेरिया का आकस्मिक चले जाना अत्यन्त दुःखद : प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक

0

हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त इन्स्पैक्ट पूर्व में भारतीय मजबूर संघ के महामंत्री (संगठन) , प्रदेश शास्त्रीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक , धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के अग्रणी प्रतिनिधि रहे कुलदीप सिंह गुलेरिया नहीं रहे । श्री कुलदीप सिंह गुलेरिया जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि गुलेरिया जी एक अग्रणी कर्मचारी एवं मजबूर नेता ही नहीं अपितु एक बहुत बडे संगीतकार भी थे । जिन्होंने ने “अप्पू ताईं जिन्दे जेडे , जिणा खोटा तिना दा , धरती दा भार वणि कजो दिनां गिणा दा ” के अतिरिक्त 1990 में “आई जाणी शान्ता सरकार , ज्ञान चन्दा दिल रख ” इस तरह के अनगिनत पहाड़ी गा‌ने गा कर अपना बहुत बडा नाम कमाया था । पूर्व विधायक ने कहा श्री गुलेरिया जी उनके सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन के बहुत बडे साथी एवं मार्गदर्शक रहे हैं।
कैप्सन:- गत सप्ताह श्री कुलदीप सिंह गुलेरिया जी के आवास पर कुशलक्षेम पूछते पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Leave A Reply